फागी संवाददाता
28 मार्च, जयपुर प्रसिद्ध समाज सेवी व अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद राज. प्रांत के मीडिया प्रभारी नरेश कासलीवाल को राजकीय सेवा से 32 वर्षों की उल्लेखनीय रूप से सेवा कर राजस्थान विधानसभा के सहायक सचिव एवं नोडल ऑफिसर (कंप्यूटर) के पद से सेवानिवृत होने पर विधानसभा में बिदाई समारोह मे राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने श्री नरेश कासलीवाल व सेवानिवृत हो रहे सहायक सचिव श्री लोकेश जैन का माला व साफा पहनाकर और शाल ओढाकर स्मृति चिन्ह भेट किया ।
विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने कहा कि सेवा का आरम्भ और सेवानिवृत्ति का दिन अधिकारी और कर्मचारी के साथ ही उनके परिवारजन के लिए भी महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि अपने सेवाकाल में ऐसा कार्य करना चाहिए जिससे लोग आगे भी याद करें। राजस्थान विधान सभा में कार्य करने वाला सौभाग्यशाली होता है। लोकतंत्र के इस मंदिर में काम करने का मौका श्रेष्ठ क्षमताओं का उपयोग राष्ट्र के विकास में करें,इस अवसर पर विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री भारत भूषण शर्मा, विशिष्ट सहायक श्री के. के. शर्मा राजस्थान विधान सभा सहकारी साख समिति के अध्यक्ष श्री रवि जैन सहित अन्य पदाधिकारीगण तथा विधानसभा के अधिकारी मौजूद थे। सेवानिवृत होने पर श्री नरेश कासलीवाल को जैन गजट राजाबाबू गोधा सहित समाज बन्धुओं, राजनेताओं, प्रबुद्ध जनों एवं समाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान