प्रसिद्ध समाजसेवी आशा-विवेक काला जयपुर निवासी को 50वीं वैवाहिक वर्षगांठ स्वर्णिम जयन्ती (गोल्डन जुबली) पर हार्दिक शुभकामनाएं
प्रसिद्ध समाजसेवी, देवशास्त्र गुरु के परम भक्त श्री विवेक काला जी समाजसेवक, पत्रकार, समाज सुधारक, चिन्तक, लेखक एवं स्वप्न दृष्टा प्रणेता, संस्थापक प्रबन्ध न्यासी भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर जयपुर स्व. विद्या विनोद काला के ज्येष्ठ पुत्र है। 3 अगस्त 1954 को जन्में विवेक काला आज जयपुर के सेमी प्रेशियस रत्न व्यवसाय को समर्पित है। 1976 में स्थापित अपनी व्यवसायिक फर्म ‘जेन्युइन जेम्स’ के बाद काला ने मुड़कर नहीं देखा। ‘कीनू बाबा जैम्स (इंडिया) प्राईवेट लिमिटेड’ और ‘ओसवाल कन्ट्रक्शन कम्पनी’ के अतिरिक्त अन्य व्यवसायों में भी काला ने सफलता हासिल की। नित्य नये परिवर्तनों के मध्य नजर और भविष्य में रत्नजड़ित जवाहरात के बाजार में असीमित संभावनाओं के मद्दे नजर श्री काला ने सन् 2002 में ‘कालाजी ज्वैलरी’ के नाम से नया व्यापार भी शुरू किया है। 1980 में विश्व भ्रमण के पश्चात् अन्तर्राष्ट्रीय व्यक्तित्व के रूप में व्यापार के सिलसिले में आप निरन्तर दुनियाभर के विभिन्न देशों की यात्राएं करते है और अब तक 50 देशों से अधिक की यात्रा कर चुके है। अन्तर्राष्ट्रीय रत्न पत्रिका ‘जर्नल आफ जैम इण्डस्ट्री’ के चार वर्ष सम्पादक रह चुके विवेक काला व्यापार में उच्च आदर्शो के समर्थक है। विगत कुछ वर्षो से आपका रूझान धार्मिक गतिविधियों की ओर हुआ है और विभिन्न आचार्यों और मुनियों का आशीर्वाद आपको प्राप्त हुआ है।
‘समाज युवाओं से संचालित होता है’, इस ध्येय वाक्य को मानते हुए वे समाज
सुधार में हौसले वाले युवाओं की महत्ती भूमिका चाहते है। स्पष्टवादिता और साफगोई के लिये लोकप्रिय विवेक काला युवकों के सरकारी नौकरी के पीछे भागने को निरर्थक मानते है और उनकी व्यापारिक कुशलता में विश्वास करते हुए स्वयं का या टीम बनाकर व्यापार करने को कहीं अधिक लाभप्रद और संभावनापूर्ण मानते है। आप समाज में सभी वर्गों को तन, मन, धन से अपार सहयोग देकर अक्षय पुण्य प्राप्त करते आ रहे है, आगे भी आप ऐसे ही दिनों दिन उन्नति कर हमारा मार्गदर्शन करते रहें।
हम भगवान महावीर से कामना करते है कि आगे भी ऐसे ही दिनों दिन उन्नति कर आप हमारा मार्गदर्शन करते रहें। हम आपको शादी की 50 वीं वैवाहिक वर्षगांठ (स्वर्णिम जयंती) गोल्डन जुबली 23.11.2025 पर मंगलमय शुभकामनाएं देते हुए वीर प्रभु से कामना करते हैं कि आपका दाम्पत्य जीवन सदा सुखी रहे।
– शुभकामनाओं सहित राजाबाबू
गोधा जैन गजट संवाददाता, फागी (राजस्थान)
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












