प्रसिद्ध समाज सेविका देव, शास्त्र, गुरु की परम भक्त स्वर्गीय श्रीमती प्रेमलता जैन धर्मपत्नी श्री हरकचंद जैन बड़जात्या की प्रथम पुण्यतिथि पर होगा शांतिनाथ महामंडल विधान काआयोजन

0
1

फागी संवाददाता

प्रसिद्ध समाज सेविका देव ,शास्त्र ,गुरु की परम भक्त स्व.श्रीमती प्रेमलता जैन धर्म पत्नी श्री हरकचंद जैन बडजात्या हमीरपुर वालों की प्रथम पुण्यतिथि 11.2. 2025 पर अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएंगे, स्व.श्रीमती प्रेमलता जैन हंसमुख, मिलनसार ,धर्मनिष्ठ , मृदुभाषी ,सामाजिक धार्मिक कार्यों में अग्रणी रहती थी, जिन्होंने अपने गांव हमीरपुर में सभी के सहयोग से नव निर्माण जिनालय बनवाकर भव्य वेदी में श्री जी को विराजमान कर अक्षय पुण्य प्राप्त किया था, उनके आकस्मिक स्वर्गवास के समाचार सारा परिवार विचलित है, लेकिन नियति के आगे सब नतमस्तक है, श्रीमती प्रेमलता जैन का जन्म 1 जनवरी 1949 को बोरखण्डी गांव के धर्म श्रेष्ठी स्व.श्री धन्ना लाल जी-स्व. श्रीमती मनभर देवी के आंगन में हुआ था, आपके तीन भाई और चार बहनों के साथ बचपन हंसी खुशी व्यतीत हुआ, एवं स्व.श्री अमोलक जी चंद जैन -स्व.श्रीमती मदनी देवी के जैन हमीरपुर निवासी के सुपुत्र हरकचंद जी बड़जात्या के साथ आपका विवाह,हर्षोल्लाह से संपन्न हुआ था, आप भरा -पूरा परिवार छोड़कर गई है, आपका सारा परिवार सामूहिक रूप से एक जुट है, यह आपके ही उत्तम संस्कारों एवं आदर्शों का परिणाम है,आप अपने पति हरकचंद जी बडजात्या के संकल्प को निभाने वाली पुण्यात्मा श्राविका रत्न स्व.श्रीमती प्रेमलता जैन की पुण्यतिथि पर हरकचंद जैन, भागचंद -अंजू जैन , दानमल- रेनू जैन, मानमल -बीना जैन, निर्मल कुमार – प्रियंका जैन सहित समस्त बड़जात्या परिवार स्व. श्रीमती प्रेमलता जैन की प्रथम पुण्यतिथि उनके प्रति भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वीर प्रभु से कामना करता हैं कि भगवान उनकी आत्मा को चिर शांति प्रदान करें,समस्त बडजात्या परिवार ने जैन गजट को ₹1100 /रूपये की सहयोग राशि प्रदान की है, जैन गजट परिवार स्व. श्रीमती प्रेमलता जैन की आत्मा की शांति की कामना करता है।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here