राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आवास पर आचार्य 108 श्री शंशाक सागर जी महाराज स संघ सहित अनेक संतो के पावन सानिध्य में सकल दिगम्बर जैन के सहयोग से राजस्थान जैन सभा की अगुवाई में मनाया क्षमावाणी महोत्सव हर्षोल्ल्लास पूर्वक
राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री के आवास पर अनेक संतों के पावन सानिध्य में सकल जैन समाज ने पहली बार मनाया क्षमावाणी पर्व
प्रसिद्ध गायक कलाकार नरेंद्र जैन के द्वारा मंगलाचरण से हुई कार्यक्रम की शुरुआत
फागी संवाददाता
राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के आवास पर आचार्य 108 श्री शंशाक जी महाराज स संघ सहित अनेक संतो के पावन सानिध्य में सकल दिगम्बर जैन समाज के सहयोग से राजस्थान जैन सभा की अगुवाई में 6 अक्टूबर 2024 को क्षमावाणी महोत्सव हर्षोल्ल्लास पूर्वक मनाया गया, कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए बताया कि कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक कलाकार नरेंद्र जैन
के द्वारा मंगलाचरण के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के द्वारा दीप प्रज्जवलन करने के बाद मुख्यमंत्री महोदय ने आचार्य संघ का पाद प्रक्षालन कर सभी संतो से मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया। गोधा ने अवगत कराया कि कार्यक्रम में उप महापौर पुनीत कर्णावट ने कार्यक्रम की भूमिका पर प्रकाश डाला।राजस्थान जैन सभा जयपुर के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन ने स्वागत उदबोधन दिया।दिगम्बर जैन आचार्य शशांक सागर महाराज, मुनि पावन सागर महाराज, मुनि अर्चित सागर महाराज व श्वेतांबर जैन समाज के आचार्य, मुनिराजो ने क्षमा पर प्रवचन दिये। मंच संचालन मनीष बैद एवं ज्योति कोठारी ने किया।आभार सुनील कोठारी ने दिया।कार्यक्रम में अजय धांधिया, प्रदीप जैन, विनोद जैन कोटखावदा,मनोज पाटनी, चेतन जैन निमोडिया, संदीप सोगानी आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई, राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि आचार्य शशांक सागर जी महाराज द्वारा धर्म जागृति संस्थान राजस्थान प्रांत की ओर से जैन समाज के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान जन्म कल्याणक पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने एवं क्षमा पर्व को राष्ट्रीय क्षमा दिवस घोषित करने का पत्र भी सुपुर्द कर आग्रह किया, कार्यक्रम में झोटवाड़ा मंदिर समिति के समन्वयक निर्मल पांड्या ने अवगत कराया कि कार्यक्रम में राजस्थान जैन सभा के अध्यक्ष सुभाष चंद्र जैन, अनोखी पत्रिका के प्रबन्धक मनीष वैद, फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा,सेठी कालोनी मंदिर समिति के अध्यक्ष दीनदयाल पाटनी सहित अनेक गणमान्य पदाधिकारियों ने जैन समाज की 129 साल पुरानी पत्रिका जैन गजट का भी विमोचन कर भूरी भूरी सराहना करते हुए कहा कि उक्त पत्रिका सारे समाज को मंगानी चाहिए ताकि सारे साधू संतो की एवं समाज की गतिविधियों की जानकारी मिलती रहे कार्यक्रम में समाज के लगभग 600 लोगों ने शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई, कार्यक्रम में राजस्थान जैन महासभा के अध्यक्ष सुभाष पांड्या एवं झोटवाड़ा मंदिर समिति के अध्यक्ष धीरज पाटनी ने अवगत कराया कि राजस्थान सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, जयपुर की लोकप्रिय सांसद मंजू शर्मा, उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेम चन्द बैरखा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, मंत्री मंडल के सुरेश दक, कन्हैया लाल चौधरी, गृहमंत्री जवाहर सिंह बेढम , कालीचरण सर्राफ, महावीर जी अतिशय क्षेत्र के अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल, प्रसिद्ध समाजसेवी विवेक काला,सीपी पहाड़िया,भारत भूषण अजमेरा,निखार डिजाइनर के नरेंद्र -शारदा पाटनी, समाज सेवी मनोज सोगानी, भागचंद जैन मित्रपुरा , धीरज पाटनी, निर्मल पांड्या झोटवाड़ा, विनेश सोगानी, हीराचंद वैद,धर्मीचंद पाटनी, दीनदयाल पाटनी सेठी कालोनी जयपुर जैन गजट के पार्श्वमणी कोटा,फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा, भाजपा नेता विरेन्द्र दोषी, नरेश कासलीवाल त्रिवेणी नगर तथा राजाबाबू गोधा सहित कई मंत्रीगण, विधायक गण, जयपुर हैरिटेज महापौर कुसुम यादव, अशोक परनामी, राम चरण बोहरा सहित आदि राजनेताओं , प्रबुद्ध जनों, सकल जैन समाज के अनेक पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान