प्रसिद्ध फिल्म निर्माता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी वाह जिंदगी कोलकाता के ललित सरावगी जैन ने बनाया चौथा विश्व रिकार्ड

0
56

फागी संवाददाता/कोलकाता

प्रसिद्ध फिल्म निर्माता वाह जिंदगी कोलकाता के ललित सरावगी ने देश विदेश के विभिन्न क्षेत्रों में फिल्म्स के निर्माण के लिए ऐतिहासिक विश्व रिकॉर्ड कायम कर सम्पूर्ण जैन समाज एवं भारत वर्ष का नाम रोशन किया है।कहते हैं कि अगर कुछ करने की तमन्ना हो तो उम्र तो एक आंकड़ा है, और ये साबित किया कोलकाता के 64 वर्षीय ललित सरावगी जैन ने,उन्होंने 64 साल की उम्र में 2 हजार शॉर्ट फिल्म्स बना कर विश्व रिकार्ड हासिल किया।
“वाह ज़िन्दगी” के नाम से 28 अगस्त 2011 में अपनी पहली शॉर्ट फिल्म का निर्माण किया और पिछले 13 सालों में वे 2 हजार शॉर्ट फिल्म्स का निर्माण कर दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए जिसने इस आंकड़े को छुआ। ये उनका चौथा विश्व रिकार्ड है और इसके पूर्व उन्हें 3 विश्व रिकार्ड और मिल चुके हैं। अनेक राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से भी उन्हें सम्मानित भी किया गया है।इन 2 हजार शॉर्ट फिल्म्स के निर्माण के लिए देश के सैकड़ों क्षेत्रों के साथ साथ विदेशों में भी उन्होंने शूटिंग की। इनकी कंपनी वाह ज़िन्दगी के द्वारा कई विषयों पर फिल्म बनाई जाती है जिनका प्रसारण भारत के सबसे बड़े बिजनेस चैनल जी बिज़नेस और प्रमुख आध्यात्मिक चैनल आदिनाथ पर होता है। आज देश विदेश में उनके करीब 30 लाख फॉलोअर्स हैं। वाह जिंदगी यूट्यूब पर भी उनके 1 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। वाकई जहां 50/55 की उम्र में लोग रिटायर्ड होने का सोचते हैं वहीं ललित ने एक नई पारी खेली और कई विश्व रिकार्ड हासिल कर लिए। कहा जा सकता है कि ललित सरावगी जैन ने जहां अपनी ज़िन्दगी को बनाई वाह ज़िन्दगी, वहीं जैन समाज का नाम भी दुनिया में रोशन किया।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here