फागी संवाददाता
प्रसिद्ध अतिशय क्षेत्र छोटा गिरनार बापू गांव में दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप तीर्थंकर जयपुर का स्नेहमिलन बापूगांव में मनाया गया।सभी सदस्य दुर्गापुरा जैन मंदिरजी में एकञित होकर दर्शन कर बस द्वारा बापूगांव पहुंचे।वंहा पहुंच कर सबसे पहले भगवान नेमीनाथ के नीचे के मंदिर के दर्शन किए और नमोकार व भक्तामर का पाठ किया और आरती की ।फिर पहाडी के ऊपर के सभी स्थानों के दर्शन किए। नीचे आकर स्वल्पाहार कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। सबसे पहले भगवान का चिञ अनावरण श्रीमति मैना पाटनी ने व दीपप्रज्जवलन श्री कैलाश-कैलासी देवी ने किया।मंगलाचरण श्रीमति आभा गंगवाल, डां शान्ति जैन ” मणि “,मंजू छाबडा, मैना पाटनी,कान्ता मालपुरा ,नवरत्न ठोलिया,शशि जैन व कमलेश पाटनी ने किया ।ग्रुप अध्यक्ष डां.एम.एल जैन ” मणि ” ने सभी सदस्यों का स्वागत किया व नये बने सदस्यों का तिलक,माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया ।फिर धार्मिक प्रश्नमंच व हाऊजी खिलाई गई व सही ऊत्तर/जीतने वालों को श्री रमेशजी-सुमतिजी अजमेरा की तरफ से पुरस्कार वितरित किये गये।ग्रुप के सचिव श्री सुरेश गंगवाल ने मार्च व अप्रैल माह में जन्में व विवाह हुये सदस्यों को माला,दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।अन्त में मीटिंग में अध्यक्ष डां मणि ने फेडरेशन की तरफ से 24 अप्रैल को महावीरजी चलने का आह्वान किया व बडे गांव व हस्तिनापुर की याञा व अयोध्या की याञा की योजना बताई तथा 14अय्रेल को रक्तदान शिविर के बारे में बताया। कोषाध्यक्ष श्री पारसजी लुहाडिया ने सभी को सुरुचिपूर्ण भोजन पर आमंत्रित किया व आभार व्यक्त किया। आते समय सभी सदस्यों को आकोडियाजी व पदमपुरा जी के दर्शन भी कराये।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान