प्रसन्न रहने वाला ही हमेशा तरक्की करता है – आचार्य सुन्दर सागर महाराज

0
1

राजस्थान सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के केम्प कार्यालय में आचार्य श्री 108 सुन्दर सागर जी मुनिराज एवं आचार्य श्री 108 शंशाक सागर जी महाराज का हुआ जयकारों के साथ भव्य मंगल प्रवेश

प्रसन्न रहने वाला ही हमेशा तरक्की करता है – आचार्य सुन्दर सागर महाराज

सकल जैन समाज ने मुख्यमंत्री को ” मातृ भू सेवक” की उपाधि से किया अलंकृत

मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय मानसरोवर में आचार्य सुंदर सागर महाराज ससंघ की हुई दिव्य देशना -एस एफ एस दिगम्बर जैन मंदिर से मुख्यमंत्री पैदल साथ लेकर आये आचार्य संघ को

फागी संवाददाता
27 नवम्बर
राजस्थान सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के केम्प कार्यालय में आचार्य श्री 108 सुन्दर सागर जी महाराज एवं आचार्य श्री 108 शशांक सागर जी महाराज स संघ का जयकारो के साथ आज भव्य मंगल प्रवेश हुआ कार्यक्रम में आचार्य श्री ने श्रृद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह साधु संत सारे भक्तों एवं श्रद्धालुओं के होते हैं उसी तरह सच्चा नेता भी वही होता है जो पूरे प्रदेश, देश एवं विश्व का होता है, ना कि किसी सम्प्रदाय विशेष का अपने जीवन में यदि
तरक्की करना चाहते हो तो हमेशा प्रसन्न रहना सीखों प्रसन्न रहने वाला व्यक्ति ही हमेशा उन्नति कर सकता है, ये उदगार
प्रसिद्ध दिगम्बर जैन आचार्य दिव्य तपस्वी आचार्य सुन्दर सागर महाराज ने गुरुवार, 27 नवम्बर को मानसरोवर के बी टू पास स्थित मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय पर आयोजित धर्म सभा में व्यक्त किये। आचार्य श्री ने आगे कहा कि जो भगवान के भजन करेगा वही मुख्यमंत्री और मंत्री बनेगा जिस तरह गीता सनातन का सबसे बडा ग्रंथ है उसी तरह जैन धर्म का सबसे बडा ग्रंथ तत्वार्थ सूत्र है। उन्होंने कहा कि भजन लाल जी दौडे दौडे संतों के पास गये यह उनका पुण्य था, और संत मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय आये ये प्रभू की कृपा है। धर्म में राजनीति आने पर विनाश होता है लेकिन राजनीति में धर्म आने पर विकास होता है।राजनीति नीति बन जाती है,भगवान महावीर के सिद्धांतों का पालन करने वाला हमेशा अग्रणी रहता है,आचार्य श्री ने अयोध्या के राम मंदिर का उल्लेख करते हुए कहा कि जब हम 20 साल पहले अयोध्या गये थे तब वहां के प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि राम मंदिर की खुदाई में भगवान आदिनाथ की मूर्ति भी निकली थी। उन्होंने कहा कि राम मंदिर किसी सम्प्रदाय विशेष का नहीं है यह तो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम एवं भगवान महावीर के सिद्धांतों को मानने वाले सभी अनुयायियों का है इससे पूर्व आचार्य सुन्दर सागर महाराज ने अपना उद्बोधन वन्दे मातरम तथा भारत माता की जयकार से शुरू किया
इससे पूर्व आचार्य शशांक सागर मुनिराज ने कविता के माध्यम से भजन लाल सरकार की प्रशंसा की तथा मजाकिया अन्दाज में मंदिरों की रोड साफ करवाने तथा मंदिरों की बिजली माफ करवाने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि भगवान की भक्ति करलो वर्तमान का वर्धमान आपके साथ हैं,मुख्य मंत्री भजन लाल शर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि मै सांगानेर विधान सभा के मेरे कार्यालय में पधारे हुए सभी दिगम्बर जैन संतों को सांगानेर एवं राजस्थान की 8 करोड़ जनता की ओर से नमन करते हुए सम्मान करता हूं, कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए कहा कि उन्होंने ‘जय जिनेन्द्र’ के अभिवादन से अपना उदबोधन शुरु किया। ज्ञान और अहिंसा का दीपक जलाने वाले आचार्य सुन्दर सागर महाराज सहित सभी संतों को रास्ता दिखाने के जज्बे को प्रणाम करता हू,आपकी त्याग तपस्या में बहुत बडी ताकत है, आप हमेशा भलाई के लिए तथा समाज को रास्ता दिखाने का काम करते हैं। देश को आगे बढ़ाने के लिए आज की युवा पीढ़ी को आपका मार्गदर्शन मिल रहा है, जैन धर्म केवल एक धर्म नही अपितु जीवन जीने की पूर्ण कला है, हमारी सरकार सत्य, अहिंसा, त्याग, तपस्या को अपनाकर पूरे प्रदेश को स्वर्ग बनायेगी ऐसी मेरी कामना है, कार्यक्रम में विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि इस मौके पर मुख्य मंत्री भजन लाल शर्मा को सकल दिगम्बर जैन समाज की ओर से ” मातृ भू सेवक” की उपाधि से अलंकृत कर सम्मानित किया गया। आचार्य श्री के सानिध्य में राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक, सुनील जैन लोहेवाला, महावीर सुरेंद्र जैन एडवोकेट जयपुर उपमहापौर पुनीत कर्णावट , सुरेश मिश्रा, राजेश अजमेरा, विनोद जैन कोटखावदा आदि ने मुख्यमंत्री को प्रशस्ति भेंट की ,इससे पूर्व राजस्थान जैन सभा जयपुर की ओर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप जैन, उपाध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा, कार्यकारिणी सदस्य सुभाष बज, जिनेन्द्र जैन जीतू, चेतन जैन निमोडिया, मनीष सोगानी, भारतभूषण जैन आदि ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन एवं स्वागत किया कार्यक्रम में राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि इससे पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा गुरुवार को प्रातः 8 .45 बजे एस एफ एस के श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जैन पहुंचें जहां राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक, उप महापौर पुनीत कर्णावट, भाजपा नेता सुरेश मिश्रा, राजस्थान जैन सभा जयपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप जैन, उपाध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा,पार्षद पारस जैन, सुनील जैन लोहेवाला, चेतन जैन निमोडिया, महावीर सुरेन्द्र जैन, एस एफ एस दिगम्बर जैन मंदिर के अध्यक्ष कमलेश चन्द जैन, महामंत्री सोभाग मल जैन, पूर्व अध्यक्ष राजेश काला, राजेश अजमेरा, ओम प्रकाश कटारिया, कैलाश सोगानी, जिनेन्द्र जैन जीतू,मनीष सोगानी, राहुल सिंघल, सांगानेर विधान सभा संयोजक श्री प्रकाश तिवाड़ी, भाजपा जिला अध्यक्ष अमित गोयल , एडवोकेट सुरेन्द्र सोगानी, सुभाष बज, कुणाल काला, नरेन्द्र जैन, लाल चन्द जैन, सुरेन्द्र जैन, अभादिजैन युवा परिषद के प्रदेश महामंत्री विमल बज, जैन गजट के राजा बाबू गोधा फागी सहित कई गणमान्य लोगों ने माला पहनाकर, पुष्प गुच्छ भेंट कर अगवानी की,मुख्य मंत्री द्वारा मंदिर दर्शन के बाद आचार्य सुन्दर सागर महाराज एवं आचार्य शशांक सागर मुनिराज को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं मुख्य मंत्री कैम्प कार्यालय में पधारने एवं धर्म सभा में मंगल आशीर्वचन देने हेतु निवेदन किया। इस मौके पर आचार्य सुन्दर सागर महाराज एवं आचार्य शशांक सागर मुनिराज ने अपनी पिच्छीका से मुख्यमंत्री को आशीर्वाद प्रदान किया,मंदिर समिति के अध्यक्ष कमलेश चन्द जैन एवं महामंत्री सोभाग मल जैन के मुताबिक इससे पूर्व सभी राजनेताओं एवं गणमान्य श्रेष्ठीजनो ने मंदिर जी के दर्शन किए एवं दोनों आचार्यो से श्रीफल भेट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
तत्पश्चात मुख्यमंत्री एवं सभी राजनेता दोनों आचार्य संघ के साथ बैण्ड बाजों के साथ पैदल विहार करते हुए विशाल जुलूस के रुप में मुख्य मंत्री कैम्प कार्यालय पहुंचे जहां आचार्य श्री ससंघ की भव्य अगवानी की गई । मार्ग में भगवान महावीर के जयकारों से आसपास का वातावरण गुंजायमान हो उठा, कार्यक्रम में प्रशासनिक समन्वयक एडवोकेट महावीर सुरेन्द्र जैन ने बताया कि कैम्प कार्यालय में प्रातः 9.00 बजे से धर्म सभा का शुभारंभ हुआ जिसमें सुरम्यमति माताजी द्वारा मंगलाचरण किया गया। चित्र अनावरण, दीप प्रज्जवलन के बाद
मुख्य मंत्री भजन लाल शर्मा के साथ मुनि भक्त अशोक चांदवाड ने आचार्य सुन्दर सागर महाराज के पाद पक्षालन कर पुण्यार्जन किया। तत्पश्चात दोनों ने आचार्य श्री को जिनवाणी भेंट की इस मौके पर आचार्य सन्मति सागर महाराज एवं आचार्य सुन्दर सागर महाराज का सुन्दर चित्र का फोटो मुख्यमंत्री को भेंट किया गया।
इससे पूर्व सुलक्ष्यमति माताजी ने भी मंगल उदबोधन में जैन धर्म के महत्व पर प्रकाश डाला, उन्होंने बताया कि हर साल 9 अप्रैल को विश्व शांति प्रदायक ” नवकार महामंत्र” का पूरे विश्व में उच्चारण करने का माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल घोषणा की है,धर्म सभा का मंच संचालन मुनि श्रुतांश सागर ने किया,धर्म सभा के अन्त में सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने सभी का आभार व्यक्त किया।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here