देवी अहिल्या की पावन नगरी में इंदौर जिसको मिनी बॉम्बे भी कहा जाता है ऐसी धर्म प्राण नगरी में इस बार अनेकानेक साधु संतो का वर्षायोग हो रहा है । मानो धर्म की गंगा बह रही हो। अदभुत धर्म प्रभावना के साथ चातुर्मास हो रहे है।
परम पूज्य प्रमाण सागर जी महाराज ससंघ, मुनि श्री विनम्र सागर जी जी ससंघ, मुनि सिद्धांत सागर जी महाराज परम पूज्य आर्यिका 105 श्री सुनयमति माता जी ससंघ इन सब ने जब विगत 35 सालो की विभिन्न धार्मिक आयोजनों की कवरेज फाइल देखी तो उन्होंने प्रसन्नचित मुर्दा में अपना मंगलमय आशीर्वाद प्रदान किया। परम पूज्य विनम्र सागर जी महाराज ने तो इस सर्वाधिक लोकप्रिय जैन गजट में प्रकाशित साम्रगी की मुक्त कंठ से अनुरोधमोदना की। इस जैन गजट में हर घर में शुरू करवाना चाहिए। ताकि बच्चो ने धार्मिक सद संस्कारो का बिजारोंपण हो सके।
प्रस्तुत है अविस्मरणीय झलक।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha