आचार्य वसुनंदी जी महामुनि राज के सुयोग्य शिष्य उपाध्याय वृषभानन्द जी महाराज ससंघ का जनकपुरी में हुआ भव्य मंगल प्रवेश
प्रांतीय धर्म जागृति संस्थान ने की भव्य अगवानी व गुरु अभिवंदन
फागी संवाददाता/जयपुर
जयपुर 21/11/24 –
जयपुर शहर में अभिक्षण ज्ञानोपयोगी आचार्य श्री १०८ वसुनन्दी जी महामुनिराज के वरिष्ठ सुयोग्य शिष्य उपाध्याय वृषभानन्द जी महाराज स संघ का गुरुवार को जय जवान कालोनी से जनकपुरी ज्योति नगर जैन मन्दिर में गाजे बाजे व भक्ति भाव के साथ ससंघ भव्य मंगल प्रवेश हुआ कार्यक्रम में जैन महासभा सभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए बताया कि विहार के शिवा कालोनी मार्ग पर महिला मंडल द्वारा मंगल कलशों से संघ की भव्य आगवानी करने के बाद धर्म जागृति संस्थान के शिवा कालोनी स्थित प्रांतीय कार्यालय पर सभी श्रावक श्राविकाओं संघ की जयकारों के साथ भव्य अगवानी व गुरु अभिनंदन किया गया, कार्यक्रम में कालोनी को रंगोली , गुब्बारो व बेनर्स से सजाया गया तथा प्रत्येक घर के बाहर संघ का पाद प्रक्षालन व आरती की गई गोधा ने अवगत कराया कि उक्त कार्यक्रम में किरण जैन के द्वारा मंगलाचरण व प्रांतीय अध्यक्ष पदम् जैन बिलाला के परिवार जनों के द्वारा संघ का पाद प्रक्षालन करने के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई , कार्यक्रम में संस्थान की और से संरक्षक राकेश माधोराजपुरा, निर्मल पाटोदी , कमल दीवान आदि पदाधिकारियों ने थडी मार्केट में चातुर्मास की व्यवस्थित व्यवस्थाओं के लिए थडी मार्केट के अध्यक्ष पवन जैन नगीना वाले , पंकज जैन लुहाड़िया व सिद्ध सेठी का सम्मान किया कार्यक्रम में उपाध्याय वृषभा नन्द जी महाराज ने श्रृद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि धर्म प्रभावना में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है व स्वाध्याय के महत्व के बारे में अपने आशीर्वचन में बताया साथ ही संस्थान के कार्यों की सराहना की, ओर बताया कि संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष पदम बिलाला ने पदाधिकारियों के सहयोग से संस्थान का पूरे भारतवर्ष में नाम रोशन किया है, कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष पदम बिलाला के आज 71 वें जन्मोत्सव पर उपाध्याय वृषभानंद जी मुनिराज ने दीर्घायु एवं चिरायु रहने का मंगलमय आशीर्वाद प्रदान किया ।कार्यक्रम में संस्थान के संरक्षक रश्मिकान्त सोनी , सुनील पहाड़िया , ज्ञान चंद भोंच , महेश काला , तीर्थ रक्षा सभा के प्रवीण बडजात्या , मुनि सेवा संघ के महामन्त्री ओम प्रकाश काला मामाजी , महेंद्र सोगानी , सुरेंद्र काला , हरक चन्द हमीरपुर , मुकेश जैन , महावीर जैन पंवालिया, तथा जैन गजट के राजाबाबू गोधा युवा मंच के अमित शाह , महिला मंडल की शकुन्तला बिंदायक्या , सहित समाज श्रेष्ठियों की उपस्थिति रही ,इधर मंदिर जी के बाहर सजे हुए 21 थाल में लाइन से दोनों और समाज जनों द्वारा पाद प्रक्षालन के साथ व मंगल प्रवेश हुआ ,जहाँ आरती मंत्री देवेंद्र कासलीवाल , सुनील सेठी , मिश्री लाल काला , नवीन सेठी , धन कुमार शाह , महावीर बिंदायक्या आदि ने की,संघ के द्वारा भगवान नेमीनाथ के दर्शन के बाद उपाध्याय श्री का मंगलमय प्रवचन हुआ जिसमे जैन धर्म के मुख्य तीन नियमों का विवेचन किया गया,प्रवचन पूर्व दीप प्रज्वलन प्रदीप जैन, विनोद कोटखावदा व अशोक लुहाड़िया ने किया,मन्दिर जी में शुक्रवार से पाँच दिवसीय श्री जिन सहस्र नाम विधान का आयोजन आयोजित किया जाएगा।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान