प्राकृत महाकाव्य अशोक रोहिणी चरित्र पर आधारित राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

0
4

अजमेर के राजेन्द्र कुमार गुलाब चंद को मिला प्रथम पुरस्कार

फागी संवाददाता

15 अप्रैल जयपुर – अखिल भारतवर्षीय धर्म जागृति संस्थान प्रान्त राजस्थान द्वारा प्राकृत भाषा के महाकाव्य अशोक रोहिणी चरित्र पर आधारित राष्ट्रीय स्तर की बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का परिणाम श्री जिनशासन क्षेत्र मदार अजमेर में आचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज ससंघ के सानिध्य में दिनांक 15 अप्रेल 2025 मंगलवार को शाम को एक समारोह में घोषित किए गए ।
संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष पदम जैन बिलाला से प्राप्त जानकारी अनुसार 256 मार्क्स के पेपर में से अधिकतम प्राप्तांक 254 रहे जो की पाँच को प्राप्त हुए तथा पूरे देश में 1000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया ।जिससे यह स्पष्ट है कि ग्रंथ के स्वाध्याय में खूब रुचि रही है । पारितोषिक की घोषणा आर्यिका वर्धस्व नंदिनी माताजी द्वारा की गई ।संस्थान के कार्याध्यक्ष अनिल जैन आई पी एस व कोषाध्यक्ष पंकज लुहाड़िया अनुसार प्रथम , द्वितीय व तृतीय पुरस्कार उसी समय ही लाटरी द्वारा निकाले गए । प्रथम पुरस्कार रू 21000/- नगद एवं प्रमाण पत्र अजमेर के राजेन्द्र कुमार गुलाब चंद जैन को तथा तीन द्वितीय रू 11000/- नगदी एवं प्रमाण पत्र देहरादून की आदर्श बाला को , अजमेर की वैशाली को व सहारनपुर के विकास जैन को मिला।पाँच तृतीय पुरस्कार 5100/- नगदी व प्रमाण पत्र जयपुर की अक्षिता , अजमेर के राहुल , शामली की स्नेह जैन , बागपत के निखिल एवं राजाखेड़ा की दिया जैन को मिला। इसके अलावा तैतीस सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए । इस अवसर पर संस्थान के राकेश माधोराजपुरा , निर्मल पाटोदी, महेश काला , सिद्ध सेठी , महीप जैन , नरेन जैन , सोभाग अजमेरा , मिश्री लाल काला, एन के सेठी सहित अजमेर के पंचकल्याण के सौधर्म इंद्र व कई पात्र उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here