प्रख्यात समाजसेवी देव शास्त्र गुरु के परम भक्त श्री अनिल जैन बनेठा परिवार को मिला भगवान की माल का सौभाग्य

0
25

प्रख्यात समाजसेवी देव शास्त्र गुरु के परम भक्त श्री अनिल जैन बनेठा परिवार को मिला भगवान की माल का सौभाग्य

फागी संवाददाता

जयपुर 8 सितम्बर
श्री चित्रकूट कॉलोनी स्थित महावीर दिगम्बर जैन मंदिर में प्रवासरत आचार्य श्री सुंदर सागर महाराज , आर्यिका चिन्तनमती माताजी के दशलक्षण, पंचमेरु व तेला करने वाले तपस्विनीयों का महापारणा महोत्सव रविवार को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया
कार्यक्रम में इससे पूर्व शनिवार को अनन्त चतुर्दशी के पावन अवसर पर चौबीस भगवान की पूजा अभिषेक किए गए,
कार्यक्रम में आचार्य श्री सुन्दर सागर जी महाराज के पाद प्रक्षालन का सौभाग्य महावीर सौगाणी परिवार को तथा शास्त्र अखिलेश जी ,विविध जी झांझरी राहोली वालों को प्राप्त हुआ कार्यक्रम में वरिष्ठ एडवोकेट समाज सेवी महावीर सुरेंद्र जैन बताया कि भगवान की माल की बोली श्रेष्ठी प्रसिद्ध समाज सेवी अनिल जैन, नितिन जैन,विपिन जैन बनेठा परिवार को प्राप्त हुआ, कार्यक्रम में समाज द्वारा बनेठा परिवार के श्री अनिल कुमार बनेठा- श्रीमति उषा, नितिन जैन, निशा जैन, विपिन जैन, परमा जैन आशीष बैद अंकित शाह महावीर सुरेंद्र जैन एडवोकेट सहित अन्य परिवारजनों का स्वागत किया गया ।
सभी उपवास करने वालो को दीपक बोहरा परिवार द्वारा सम्मानित किया गया।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here