राजेश जैन दद्दू
इंदौर
सकल जैन समाज भारत एवं छत्तीसगढ़ की लिए एक बहुत ही खुशखबरी
श्रमण संस्कृति के महामहिम समाधिष्ट आचार्य गुरुवर आचार्य भगवन विद्यासागर जी महामुनिराज, समाधिस्थ राष्ट्र सन्त मुनिश्री 108 चिन्मय सागर जी यतिराज, नवाचार्य भगवन समय सागर जी महाराज, नवपटाचार्य चर्या शिरोमणि आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज , आर्यिका प्रमुख ज्ञानमती जी माताजी एवं समस्त जैन मुनि आर्यिका संघ के आशीर्वाद से आज समाज गौरव छत्तीसगढ़ जैन समाज की आन बान शान प्रकाश मोदी को भारत सरकार के अल्पसंख्यक विभाग द्वारा नई जिम्मेदारी प्रदान की गईं है। *उन्हें राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के एक्सपर्ट पैनल में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। मोदी जी ने मनोनीत होने पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गुरु भगवंतो के आशीर्वाद के जैन समाज का प्रतिनिधित्व करते हुए समाज की बातों को अल्पसंख्यक विभाग तक रखते हुए, माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के विजन सबका साथ सबका विश्वास सबका प्रयास और सबका विश्वास को पूर्ण करने का प्रयास करुंगा ।
आप के चयनित होने पर भारत वर्षीय सकल जैन समाज हर्षित हुआ। इंदौर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू जैन समाज के राष्ट्रीय हंसमुख गांधी नरेंद्र वेद टीके वेद, अशोक मेहता कांतिलाल बंम प्रदीप बडजात्या विश्व जैन संगठन इंदौर के अध्यक्ष मंयक जैन एवं परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता जैन सचिन सारिका जैन फेडरेशन की शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा जी कासलीवाल संपादक रेखा जैन आदि समाज जन ने बधाई देते हुए प्रसन्नता जाहिर कर कहा कि आप के मनोनयन से समाज को अल्पसंख्यक आयोग का सहयोग समाज को मिलेगा।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha