प्रदेश का पहला जैन शास्त्री कन्या विद्यालय सर्वार्थसिद्धि भोपाल में शुरू

0
32

(रत्नेश जैन रागी बकस्वाहा)

भोपाल /- समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट उदयपुर द्वारा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में देश का द्वितीय एवं मध्य प्रदेश का प्रथम जैन कन्या शास्त्री महाविद्यालय इस सत्र में ज्योति नगर भोपाल में प्रारंभ हो चुका है तथा 20 बालिकाओं ने प्रवेश लेकर अध्ययन भी प्रारंभ कर दिया है।
समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित राजकुमार जी शास्त्री, उदयपुर ने चर्चा के दौरान बताया कि भगवान महावीर स्वामी के 2550वें निर्वाण महोत्सव वर्ष तथा आध्यात्मिक सत्पुरुष श्री कानजी स्वामी के पुण्य प्रभावना योग में ट्रस्ट द्वारा सर्वार्थसिद्धि नाम के संकुल की स्थापना भौतिकता की चकाचौंध में अहिंसक जैनाचार एवं वीतरागी तत्वज्ञान से दूर भाग रही युवा पीढ़ी को तत्वज्ञान एवं श्रावकाचार से जोड़ने के उद्देश्य तथा शांतिमय जीवन जीने की कला सिखाने के उद्देश्य से बालिकाओं को लोकोत्तर व लौकिक शिक्षण हेतु केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय से 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण बालिकाओं को शास्त्री की शिक्षा के साथ ही श्रावकाचार जीवनोपयोगी योग,आयुर्वेद,पाक-कला, कम्प्यूटर आदि विषयों के शिक्षण हेतु पारिवारिक एवं धार्मिक वातावरण का छात्रावास सर्वार्थसिद्धि प्रारंभ किया गया है। क्योंकि मध्य प्रदेश में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय होने के बाद भी एक भी बालिका विद्यालय एवं महाविद्यालय नहीं है जिसके कारण इच्छुक बालिकाएं शास्त्री की शिक्षा गृहण नहीं कर पा रही थी।
सर्वार्थसिद्धि संकुल का संपूर्ण संचालन ट्रस्ट के महामंत्री डॉक्टर महेश जी भोपाल के दिशानिर्देश में श्रीमती अंजुलता के संयोजकतत्व से संचालित हो रहा है जहां सुश्री खुशबू शास्त्री, शशांक शास्त्री,डॉ. योगेश जी, निपुण शास्त्री,अंकुर शास्त्री, डॉ. संजीव जैन,अभिषेक शास्त्री बड़ी लगन एवं मेहनत से बालिकाओं को संस्कारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रहे हैं।
पंडित राजकुमार जी शास्त्री ने सर्वार्थसिद्धि पधार कर संकुल का अवलोकन कर अपनी बालिकाओं को भी प्रवेश दिलाने का अनुरोध किया है।

🙏 वरिष्ठ पत्रकार राजेश जैन रागी रत्नेश जैन बकस्वाहा जिला छतरपुर मप्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here