प्राचीन क्षेत्रों की धरोहर के संरक्षण और संबर्द्धन के लिए आगे आएं
उत्तरांचल उत्तराखंड के आंचलिक अधिवेशन में ललितपुर जनपद के तीर्थों के पदाधिकारी हुए शामिल
तीर्थक्षेत्र कमेटी के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष का किया गया सम्मान
ललितपुर। भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड का 30, 31 मार्च 2024 को आंचलिक अधिवेशन श्री अहिक्षेत्र पार्श्वनाथ अतिशय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र रामनगर किला (बरेली) में सम्पन्न हुआ जिसमें ललितपुर जनपद के तीर्थक्षेत्रों के प्रमुख पदाधिकारी सम्मिलित हुए और तीर्थों के संरक्षण, संवर्द्धन पर विचार रखे तथा भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष समाज श्रेष्ठि जम्बुप्रसाद जैन , गाजियाबाद, महामंत्री संतोष पेंडारी का भावभीना सम्मान बुंदेलखंड,ललितपुर जनपद की ओर से देवगढ़ तीर्थक्षेत्र के अध्यक्ष अनिल अंचल (उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश उत्तरा खंड तीर्थक्षेत्र कमेटी), शांतोदय अतिशय क्षेत्र चांदपुर जहाजपुर के अध्यक्ष डॉ अरविन्द जैन, महामंत्री धन्यकुमार जैन एडवोकेट , महामहिम डॉ महेंद्र कुमार जैन, प्रागैतिहासिक तीर्थ क्षेत्र नवागढ़ के महामंत्री वीरचन्द्र जैन नेकौरा,नवागढ़ गुरुकुलम के कोषाध्यक्ष आनंदी लाल लुहर्रा, प्रचारमंत्री (मंत्री उत्तर प्रदेश उत्तराखंड तीर्थक्षेत्र कमेटी) डॉ सुनील संचय , सुरेंद्र सोजना, एडवोकेट संदीप सोजना, सतोदय अतिशय क्षेत्र सिरोन जी (ललितपुर) के सुरेश बाबू एडवोकेट, अतिशय क्षेत्र सिरोन जी (मड़ावरा) के डॉ राकेश जैन, अतिशय क्षेत्र कारीटोरन से डॉ विजय जैन, अतिशय क्षेत्र मदनपुर के महामंत्री श्रीपाल जैन बमराना, अतिशय क्षेत्र आहार जी के अध्यक्ष महेंद्र कुमार जैन आदि ने किया।
इस मौके पर तीर्थक्षेत्रों के संरक्षण व संवर्द्धन पर मंथन किया गया। तीर्थ क्षेत्रों का विकास एवं प्राचीनता पर अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जम्बुप्रसाद गाजियाबाद ने कहा कि तीर्थक्षेत्र हमारी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान हैं। उत्तर प्रदेश उत्तरांचल कमेटी के अध्यक्ष जवाहर लाल जैन ने कहा कि प्राचीन तीर्थ, मंदिर मूर्तियां हमारी अनमोल धरोहर हैं।
इस मौके पर जनपद ललितपुर में स्थित देवगढ़, नवागढ़, चांदपुर-जहाजपुर, सिरोंन जी, मदनपुर, कारीटोरन, गिरार, पवाजी, बानपुर, बालाबेहट, दुधई आदि क्षेत्रों के बारे में अवगत कराया गया। जनक जननी ललितपुर के द्वारा निर्मित कल्याणायु मलम का निःशुल्क वितरण किया गया।
कार्यकारणी का विस्तार : इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी के विस्तार की घोषणा की गई जिसमें उपाध्यक्ष पद पर प्रदीप जैन पीएनसी आगरा, सुरेश जैन कुलाधिपति मुरादाबाद, विजय कुमार जैन अहमदाबाद, नीलम जैन अजमेरा, संजय जैन पापड़ीवाल, कोषाध्यक्ष अशोक दोसी मुंबई तथा मंत्री हसमुख गांधी इंदौर, डॉ जीवन प्रकाश जैन हस्तिनापुर, जयकुमार जैन लखनऊ आदि को बनाया गया। सभी नवीन पदाधिकारियों का सम्मान किया गया।
बैठक का संचालन महामंत्री संतोष पेंडारी ने किया।
इनका कहना है :
-हमारी संस्कृति, आस्था के प्रतीक हैं तीर्थक्षेत्र। बुंदेलखंड में हमारी विरासत बिखरी पड़ी है। इन प्राचीन क्षेत्रों की धरोहर के संरक्षण और संबर्द्धन के लिए आगे आएं। -अनिल जैन अंचल, अध्यक्ष तीर्थक्षेत्र देवगढ़
-बुंदेलखंड, ललितपुर में अनेक प्राचीन ऐतिहासिक विरासत समेटे अतिशय व सिद्ध क्षेत्र हैं। ये हमारी विरासत की अमूल्य धरोहर और हमारी पहचान हैं। ये तीर्थ, मंदिर, मूर्तियां हमारे अतीत के गौरव हैं । – डॉ सुनील संचय, मंत्री तीर्थक्षेत्र कमेटी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड
-ललितपुर में जगह-जगह प्राचीन तीर्थक्षेत्र हैं, ये हमारी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान हैं।-
डॉ अरविंद जैन अध्यक्ष अतिशय क्षेत्र चांदपुर जहाजपुर
-भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी एक बहुत पुरानी और प्रमुख संस्था है। नव निर्वाचित अध्यक्ष महोदय से काफी अपेक्षाएं हैं। प्रागैतिहासिक तीर्थ नवागढ़ के योजनाओं और महत्व से उन्हें अवगत कराया है। – वीरचन्द्र जैन महामंत्री प्रागैतिहासिक तीर्थ नवागढ़
-प्राचीन तीर्थक्षेत्र हमारी आस्था, श्रद्धा के केन्द्रबिन्दु हैं। मूर्तियां, तीर्थ क्षेत्र एवं वास्तुकला के विशिष्ट प्रतिमान हैं।- एडवोकेट धन्यकुमार जैन महामंत्री अतिशय क्षेत्र चांदपुर जहाजपुर
प्राचीन धरोहरों को सुरक्षित, स्वच्छ रखना प्रत्येक व्यक्ति का कर्त्तव्य है।
फोटो कैप्सन : ललितपुर जनपद के तीर्थक्षेत्रों के पदाधिकारियों द्वारा नव निर्वाचित तीर्थक्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जम्बुप्रसाद का सम्मान।
-प्रेषक : डॉ सुनील जैन संचय
मंत्री उत्तराखंड उत्तरप्रदेश दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी