प्रभु से प्रीति होगी तो भक्ति का चढ़ेगा गहरा रंग

0
2

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

विषय: गणिनी आर्यिका विज्ञाश्री माताजी का प्रवचन

इंदौर, 10 मई 2025 – पूज्य गणिनी आर्यिका विज्ञाश्री माता चम्मचजी ने इंदौर शहर के पसालिया दिगंबर जैन जिनालय में एक प्रवचन में उपस्थित श्रावकों को संबोधित किया।

माताजी ने कहा, “प्रभु से प्रीति होगी तो भक्ति का रंग गहरा होता जायेगा। मन में प्रभु के प्रति श्रद्धा है तो भक्ति का फल तत्काल मिलता है।”

माताजी ने आगे कहा, “भक्तामर स्तोत्र, सहस्रनाम स्तोत्र आदि को यदि सच्चे मन से पढ़ते हैं तो इन सबका अतिशय फल है।”

इस अवसर पर, महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता ने माताजी के प्रवचन को सुना और उनके संदेश को सभी तक पहुंचाने का प्रयास किया।

संपर्क:
महावीर कुमार जैन
सरावगी जैन गजट
संवाददाता
नैनवा, जिला बूंदी, राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here