प्रभु के दरबार में भक्तों ने किया नववर्ष का स्वागत

0
150

परम पूज्य आचार्य श्री 108 अतिवीर जी मुनिराज के पावन सान्निध्य में राजस्थान की पुण्यधरा अलवर स्थित श्री चन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र देहरा तिजारा में हजारों की संख्या में उपस्थित गुरुभक्तों ने नव वर्ष 2023 का स्वागत भक्ति करते हुए किया| दिनांक 31 दिसम्बर 2022 को आयोजित विराट समारोह में प्रसिद्द गीतकार संगीतकार मयूर जैन एन्ड पार्टी (इंदौर) के भजन संगीत पर भक्ति के सरोवर में श्रद्धालुओं ने डुबकियां लगायीं | कार्यक्रम का शुभारम्भ विशिष्ट अतिथियों द्वारा चित्र अनावरण व दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ| प्रबंधकारिणी समिति ने बाहर से आये हुए सभी गुरुभक्तों का सम्मान कर अभिनन्दन किया.

क्षेत्र पर निर्माणाधीन भोजनशाला के अंतर्गत विशाल हाल, किचन, कमरे आदि के सम्पूर्ण निर्माण हेतु पूज्य आचार्य श्री के मंगल आशीर्वाद से श्री मोहिंदर पाल जैन श्रीमती त्रिशला जैन सपरिवार ‘नजफगढ़ वाले’ (कृष्णा नगर दिल्ली) ने दानराशि की स्वीकृति प्रदान कर पुण्यार्जन किया| इस अवसर पर समिति की ओर से पदाधिकारियों द्वारा समस्त सौभाग्यशाली परिवार का हार्दिक स्वागत व सम्मान किया गया| उत्साह से भरपूर गुरुभक्तों ने रात्रि 12 बजे नव वर्ष 2023 का मंगलमय स्वागत किया गया| देहरे वाले बाबा श्री चन्द्रप्रभ भगवान के आलौकिक दर्शन व मंगल आरती कर भक्तजन अभिभूत हो गए| पूज्य आचार्य श्री का दिव्य आशीर्वाद उपस्थित जनसमुदाय को प्राप्त हुआ.

पूज्य आचार्य श्री के पावन सान्निध्य में दिनांक 1 जनवरी 2023 की प्रत्युष बेला में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने देहरे वाले बाबा का अभिषेक व शांतिधारा कर अपना जीवन धन्य किया| तत्पश्चात चंद्रगिरि वाटिका में विराजमान विशाल प्रतिमा का महामस्तकाभिषेक संपन्न हुआ| शाश्वत तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी के संरक्षण हेतु श्री सम्मेद शिखर महामण्डल विधान का मंगल आयोजन भक्ति-भाव सहित किया गया| वर्ष के प्रथम दिन तिजारा युवा मंडल द्वारा आचार्य श्री की आहारचर्या संपन्न हुई तत्पश्चात समस्त नगर में बैंड-बाजों सहित भ्रमण करते हुए आचार्य श्री का देहरा मन्दिर में आगमन हुआ तो सैकड़ों युवा भक्तों ने अपने हाथों से आचार्य श्री के चरणों के नीचे कमलों की रचना कर भावभीना स्वागत किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here