प्रभावशाली व्यक्तित्व प्रदीप जी आप बहुत याद आते हैं

0
1

प्रभावशाली व्यक्तित्व
प्रदीप जी आप बहुत याद आते हैं🌹
दिगंबर जैन समाज में जैन समाज के सर्वप्रिय एवं सर्वमान्य राष्ट्रीय नेता के रूप में चर्चित रहे स्वर्गीय श्री प्रदीप जी कासलीवाल की आज पंचम पुण्यतिथि है। प्रदीप जी कोई सामान्य समाजसेवी एवं नेतृत्व कर्ता ही नहीं थे ,वे एक समाज हित चिंतक, प्रभावशाली, संवेदनशील एवं धर्म, समाज, संस्कृति और तीर्थो के प्रति समर्पित व्यक्ति थे। धर्म ,समाज, संस्कृति और तीरथों के उन्नयन में उनका बहुमूल्य योगदान था। अपनों से हंसना बोलना और परायों में अपनापन बोना भी उनके व्यक्तित्व की एक विशेषता थी। महासमिति ,दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन, अष्टापद बद्रीनाथ, महावीर ट्रस्ट, सिध्दवरकूट आदि धर्म, समाज संस्कृति से संबंधित अनेकों संस्थाओं को आपने नेतृत्व प्रदान कर उनके विकास का मार्ग प्रशस्त किया जिसके लिए समाज सदैव उनका ऋणी रहेगा। भौतिक रूप से भले ही वे आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी याद आज भी बहुत आती है और भविष्य में भी उनके द्वारा धर्म, समाज तीर्थ और संस्कृति के हित में किए गए कार्यों की स्मृति चंदन गंध की तरह हमारी स्मृतियों एवं मन मस्तिष्क में सदैव बनी रहेगी। उनकी पुण्य स्मृति को शत-शत नमन
डॉ जैनेंद्र जैन, राजेश जैन दद्दू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here