जयपुर सहित देश-विदेशों में सामूहिक जिनेन्द्र आराधना संस्था फेडरेशन के आव्हान पर 500 से भी ज्यादा जिन मंदिर में हुआ सामूहिक णमोकार पाठ और भजन संध्या का आयोजन
फागी संवाददाता
जयपुर। जैन धर्म एवं जैन समाज की प्रभावना के लिए कटिबद्ध पंजीकृत प्रतिनिधि संस्थासामूहिक जिनेंद्र आराधना संस्था फेडरेशन जयपुर
के तत्वावधान में देश-विदेश की सभी शाखाओं (नेपाल काठमांडू, दुबई, मॉरिशस, बड़ा मल्हारा, मुरादाबाद, धुलियान, हाटपिपलिया, बूंदी, निवाई, दिल्ली) के सहयोग से रविवार 22 दिसंबर को रात्रि 7.30 बजे से विश्व णमोकार दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया, कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष राकेश- नीलू गोधा और महामंत्री धीरज- सीमा पाटनी ने बताया कि इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए समस्त जैन आचार्यश्री, मुनिश्री, आर्यिका माताजी ससंघ के मंगल आशीर्वाद से जयपुर सहित राजस्थान, सहित सम्पूर्ण भारतवर्ष में एवं विदेशों में 500 से भी अधिक जिन मंदिरों में णमोकार पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया।विश्व णमोकार दिवससंस्था के कोषाध्यक्ष संजय काला एवं मुख्य समन्वयक भरत जैन के अनुसार जयपुर में विश्व णमोकार दिवस पर मुख्य आयोजन श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर चित्रकूट कॉलोनी, एयरपोर्ट सर्किल, सांगानेर, जयपुर में बड़े ही उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध युवा समाजसेवी कमल सुधा- सरावगी एवं मंदिर जी प्रबंध समिति के केवल चंद गंगवाल, मंत्री अनिल बोहरा, राकेश गोधा, धीरज पाटनी, संजय काला , गायक अशोक गंगवाल, गायक कुचामन से आए गौरव- खुशबू जैन ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की मंगलमय शुरुआत की।तत्पश्चात बड़ी ही भक्ति भावना से गायक अशोक गंगवाल, कुचामन सिटी के युवा गायक गौरव खुशबू जैन ने नमोकार पाठ से सभी को जोड़ा, उसके बाद भक्ति रस की रचनाओं से पूरा मंदिर हॉल परिसर गुंजायमान कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक भरत- प्रतिभा जैन, मंडल के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेंद्र सोगानी, मंत्री मनीष पाटनी काशीपुरा एवं कोषाध्यक्ष प्रदीप बैद एवं आयोजन के लिए समन्वयकों की टीम नवराज जैन सांगानेर, निर्मल पांड्या खोरा वाले, जितेंद्र कुमार जैन (जीतू )प्रताप नगर, सुधीर बाकलीवाल (लाली), सत्येंद्र पांड्या दुर्गापुरा, अनिल पाटनी प्रताप नगर, राजेश चौधरी सांगानेर एवं अशोक जैन गुढ़ाचंदजी ने कार्यक्रम की व्यवस्था संभालते हुए, सभी का स्वागत सत्कार किया। कार्यक्रम में जयपुर शहर के सभी हिस्सों से बंधु उपस्थित हुए।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान