भीलवाड़ा, 19 जनवरी – पोरवाल हाॅस्पीटल एवं बाहुबली वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में स्व. श्री विजय कुमार चौधरी की स्मृति में हार्ट अटैक के समय आमजन की भागीदारी पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मंच संचालन करते हुए श्री विरेन्द्र जी छाबड़ा ने स्व. श्री विजय कुमार चौधरी के लिए दो मिनट का मौन रखकर एवं नमोकार मंत्र के साथ कार्यशाला का शुभारम्भ किया।
कार्यशाला में पोरवाल हाॅस्पीटल से डाॅ. रिचा रिझवानी, डाॅ. निना तिवारी एवं डाॅ. प्रवीण ने हार्ट अटेक के समय दिये जाने वाले कार्डियो प्लमोनरी रिससिटेशन के बारे में डेमो द्वारा बताया। जिसमें अचेत व्यक्ति जो किसी भी प्रकार का रेस्पोन्स नही देते है, उसके लिए कार्डियो प्लमोनरी रिससिटेशन का तरीका अपनाते है एवं उसकी छाती पर दबाव देकर उसके मस्तिष्क तक खून की आपूर्ति को जारी रखने का प्रयास किया जाता है, और इस दौरान नजदीकी चिकित्सालय से सहायता प्राप्त कर उसका जीवन बचाया जा सकता है। स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला प्रोजेक्टर स्क्रीन द्वारा विस्तृत जानकारी दी l
पोरवाल हाॅस्पीटल के मेडिकल डायरेक्टर डाॅ. नरेश पोरवाल ने बताया कि हाॅस्पीटल ने सामाजिक सरोकार को ध्यान में रखते हुए जन-जन में आजकल बढ रहे हार्ट अटेक के खतरों के प्रति जागरूकता लाने के लिए कार्यशाला आयोजित की जा रही है l
कार्यशाला के लिए श्री सुरेन्द्र जी छाबड़ा, श्री एन.के.जैन एवम श्री पराग चौधरी ने पोरवाल हाॅस्पीटल के चिकित्सकों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया l इस अवसर पर सोसाइटी एवं अन्य संगठनों के सदस्य उपस्थित थे l
प्रकाशनार्थ हेतु प्रकाश पाटनी
जैन गजट संवाददाता
भीलवाड़ा l