मुरैना/अम्बाह (मनोज जैन नायक) नगर की स्वयंसेवी संस्था द्वारा पीड़ित मानव सेवार्थ निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
नगर के जैन समाज की स्वयंसेवी संस्था श्री दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप शाखा अम्बाह के सौजन्य रविवार 4 मई को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है । स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जैन धर्मशाला, (जयश्वर रोड) अंबाह में रविवार 4 मई को दोपहर 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा । शिविर में पुष्पांजलि हॉस्पिटल आगरा के वरिष्ठ चिकित्सक (ले. कर्नल) डॉ. रवि जैन, डॉ. रोहित मंगल (रक्त रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ. राकेश शर्मा (दंत रोग विशेषज्ञ) अम्बाह रोगियों का परीक्षण करेंगे ।
पीड़ित मानव सेवार्थ निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉक्टर रविबजैन हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, लीवर, पाचन तंत्र, गठिया, वाय रोग, छाती व टीबी, थायरॉइड, माइग्रेन, कमर व गर्दन दर्द, मिर्गी, पैरालिसिस, गुप्त रोग और इन्फेक्शन से जुड़ी बीमारियों की जांच कर रोगियों को परामर्श देंगे । आवश्यकतानुसार ब्लड शुगर, बीपी मापन, थायरॉइड सहित जरूरी टेस्ट नि:शुल्क किए जायेगे । डॉक्टर राकेश शर्मा अम्बाह सभी प्रकार के मुख एवं दंत रोगियों का परीक्षण एवं डॉ रोहित मंगल आगरा सिकल सेल एनीमिया, आदि विकार खून की कमी, सफेद कोशिकाओं और प्लेटलेट्स की कमी, सभी प्रकार के रक्त कैंसर जैसी बिमारीयों का परीक्षण कर परामर्श प्रदान करेंगे ।
मरीजों को पंजीयन कराना आवश्यक होगा
जैन समाज अंबाह की सेवाभावी संस्था दिगंबर जैन सोशल ग्रुप अंबाह द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने वाले मरीजों को पंजीयन कराना आवश्यक होगा । मरीज निम्न मोबाइल नंबरों पर अपना पंजीयन करा सकते हैं –
अमित जैन टकसारी 8878855796, कुलदीप जैन 70249 21220, संतोष जैन
98262 67401, पंकज जैन, 9752400286, मनोज जैन, 95844 27013, सुशील जैन, 99262 74560, कपिल जैन केपी, 95847 76193, आकाश जैन, 80858 44186, राहुल जैन 9926516877
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha