पिछिका परिवर्तन समारोह में दूर-दूर से मुनि भक्त उमड़े

0
21

सहस्त्र कूट विद्या तीर्थ गुंसी
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
ग्राम गुंसी जिला टोंक 15 दिसंबर 2024 रविवार को
सहस्त्र कूट जिलालय पर गुरु माता श्रमणी गणिनी आर्यिका 105 विज्ञा श्री माताजी संघ का पिच्छिका परिवर्तन समारोह संपन्न हुआ
11:30 पर झंडा रोहण श्रीमती कमला देवी कमल कुमार सुनीता जैन छाबड़ा परिवार सवाई माधोपुर द्वारा मंगलाचरण की प्रस्तुति अनिल शर्मा निवाई द्वारा अनीता महिला मंडल निवाई चित्र का अनावरण नेमीचंद राजकुमार पंकज छोटा नरेणा किशनगढ़ दीप प्रज्वलित राजकुमार कासलीवाल मालपुरा
पाद पक्षालन कजोडमल महावीर बंसल झलाई़ वाले निवाई
माता विज्ञा श्री माताजी की पिछिका का परम सौभाग्य
1 कजोड़ मल महावीर पदम झलाई वाले निवाई
2 भंवरलाल कंवरपाल महरूकला जयपुर
3 विष्णु कुमार राहुल बोहरा निवाई
4 श्रीमती नीलम कजोड़ जैन दिल्ली
5 निर्मल कुमार राजेश कुमार
झाझरी निवाई
इन सभी भक्तों ने माता जी को पिछिका का देने का सौभाग्य प्राप्त किया है
माताजी का कमंडल प्राप्त करने का सौभाग्य सुशीला जयप्रकाश मांगियावास जयपुर
शास्त्री भेंट करने का सौभाग्य प्रेमचंद सुभाष सीस्कीम जयपुर
वस्त्र भेंट करने का सौभाग्य प्रकाश
जैन अमित सोगानी मांगियावास
समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती सरोज बंसल जिला प्रमुख टोंक
समझ में सिद्ध चक्र मंडल विधान का विमोचन किया गया
भक्तों द्वारा माता जी की अष्ट द्रव्य से पूजन की प्रतिष्ठाचार्य विमल कुमार जैन बनेठा वाले और संपन्न कराया
सम्मान समारोह में बाहर से पधारे गए अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया
जैन गजट पेपर के संवाददाता महावीर सरावगी जैन नैनवा का राजा बाबू गोधा फागी समिति द्वारा तिलक माला दुपट्टा बनाकर जोरदार स्वागत सम्मान किया गया
विद्या श्री माताजी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपने पुराने विचारों को त्याग कर धर्म के विचारों को अपने मन में ग्रहण करना ही हमारा आज का पीछे का परिवर्तन समय का उद्देश्य है बाहर से पधारे सभी भक्तों को माता ने अपना आशीष दिया
इस समारोह में बहुत दूर दराज से संपूर्ण राजस्थान ही नहीं अपितु बड़े-बड़े स्टेट से सभी भक्तों ने अपने उपस्थिति दर्ज की जिसमें आसाम गौहाटी भोपाल यूपी एमपी संपूर्ण राजस्थान के भक्तों ने2500 की संख्या में पिछिका का परिवर्तन समारोह में पहुंचकर धर्म लाभ प्राप्त किया
यह पहला क्षेत्र है जिला टोंक और जिला जयपुर के बीच में बना हुआ है
इस क्षेत्र पर माता जी के प्रभाव से दूर-दूर के भक्त माता श्री का आशीष लेने के लिए इस समारोह में पहुंचे
समारोह के मंच का संचालन चेतन जैन द्वारा किया गया
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here