पिच्छिका परिवर्तन समारोह का होगा भव्य आयोजन 15 दिसम्बर को-गुरुमां विज्ञाश्री माताजी

0
18

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी
5 दिसंबर गुरुवार 2024
श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र सहस्रकूट विज्ञातीर्थ गुन्सी जिला टोंक राजस्थान में चातुर्मासरत परमपूज्य भारत गौरव श्रमणी गणिनी आर्यिका गुरुमां 105 विज्ञाश्री माताजी ससंघ का 15 दिसंबर 2024 रविवार को भव्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह का आयोजन होने जा रहा है। इस महोत्सव के विशेष अतिथि टोंक जिला प्रमुख सरोज बंसल,विधायक रामसहाय वर्मा उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर ध्वजारोहण,चित्र अनावरण,दीप प्रज्वलन,मंगलाचरण,पूज्य गुरु मां की पूजन के साथ शास्त्र भेंट,वस्त्र भेंट,पिच्छिका भेंट,कमंडल भेंट का कार्यक्रम होने जा रहा है। प्रतीक जैन सेठी ने बताया की तदुपरांत श्रद्धालुओं के वात्सल्य भोज की व्यवस्था भी चातुर्मास समिति द्वारा की गई है। इस कार्यक्रम का संचालन इन्द्रा बड़जात्या एवं चेतन निमोडिया द्वारा किया जायेगा। संगीतकार सोनू जैन की संगीतमयी लहरों के साथ पंडित विमल जी बनेठा के निर्देशन में कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। प्रतीक जैन सेठी ने बताया की पूज्य गुरुमां का मंगल आशीर्वाद भी सभी भक्तों को प्राप्त होगा। वर्तमान में विज्ञातीर्थ क्षेत्र पर 108 फीट उत्तुंग कलशाकार सहस्रकूट जिनालय का भव्य निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।
इस समारोह में संपूर्ण राजस्थान से मुनि भक्त पीछिका परिवर्तन समारोह में पहुंचेंगे
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here