श्री मुनिसुव्रत नाथ अतिशय क्षेत्र पैठण के महामंत्री श्री विलासजी पहाडे एवं श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ संरक्षिणी महासभा महाराष्ट्र प्रांत के महामंत्री महावीर जी ठोले ने श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा, नवी देहली के कार्यालय को भेट दी।महासभा की ओरसे दोन्हो का स्वागत कार्तिकसिह,एवं नीतु जैन ने किया एवं विलासजी पहाडे का जैनगजट व प्राचीन तीर्थ जीर्णोद्धार पत्रीका भेट की। श्री पहाडेजी ने महासभा के कार्य का एवं नवीनीकरण कार्यालय की भुरीभुरी प्रशंशा की एवं महासभा को शुभकामनाए दी।,
सन 2022 मे महाराष्ट्र प्रांत की ओरसे महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन श्री क्षेत्र पैठण मे श्री गजराजजी जैन के अध्यक्षता मे सफलता पुर्वक सम्पन्न हुआ था,जिसका सम्पुर्ण संयोजन विलासजी पहाडेने किया था।
—महावीर ठोले महामंत्री
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha