पावन तीर्थ तपोभूमि एवं छोटा गिरनार जी (पंच तीर्थं )प्रणेता परम पूज्य आचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर जी महा मुनिराज के पावन आशीर्वाद से प्रसिद्ध समाजसेवी अनिल कुमार जी -श्रीमती उषा जी पांड्या बनेठा वाले परिवार ने पुष्प गिरी तीर्थ पर आयोजित पंचकल्याणक महोत्सव स आंनद सम्पन्न होने पर महावीर तपो भूमि उज्जैन में महाकाल के दर्शन करवाने के बाद इंदौर पुणे होते हुए शांति सागर तीर्थ भोज एवं आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज की जन्म स्थली ग्राम सदलगा का एवं आचार्य श्री 108 देशभूषण जी महा मुनिराज की कोथली ग्राम में जन्म कर्म समाधि स्थल के दर्शन करने के बाद आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर जी महाराज के उदगांव कुंजन गांव में दर्शन करते हुए धर्मनगर के दर्शन कर महाबालेश्वर से पुणे होते हुए जयपुर की धार्मिक यात्रा आनंदपूर्वक संपन्न करवाई इसके लिए पांड्या परिवार को सभी यात्रियों ने बहुत-बहुत मंगलमय साधुवाद देकर पांड्या परिवार को सम्मानित किया।
राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान