पट्टाचार्य महोत्सव में जैन गजट विशेषांक का हुआ विमोचन

0
5
इंदौर।  चर्या शिरोमणि आचार्य श्री विशुद्धसागर जी महाराज पट्टाचार्य महोत्सव, सुमतिधाम, इंदौर में विशुद्धरत्न मुनि श्री सुप्रभसागर जी महाराज की प्रेरणा , विशुद्धरत्न मुनि श्री सुव्रतसागरजी महाराज, मुनि श्री प्रणतसागर जी महाराज के मार्गदर्शन व डॉ सुनील जैन संचय ललितपुर के संयोजन में अनेक पत्र- पत्रिकाओं के पट्टाचार्य महोत्सव विशेषांक प्रकाशित किए गए।
सुमतिधाम, इंदौर में 2 मई 2025 को दोपहर के सत्र में विशेषांकों का विमोचन समारोह आचार्य श्री विशुद्धसागर जी सहित 12 आचार्यों, 400 से अधिक साधुओं के सान्निध्य में उत्साह पूर्वक किया गया। इस मौके पर महासभा द्वारा प्रकाशित शताधिक वर्ष प्राचीन ‘जैन गजट’ साप्ताहिक लखनऊ के आचार्य श्री विशुद्धसागर विशेषांक का विमोचन किया गया।
संचालन मुनि श्री सुप्रभसागर जी महाराज, मुनि श्री प्रणतसागर जी महाराज ने किया। विशेषांकों का विमोचन सुमतिधाम इंदौर के मुखिया श्रेष्ठि मनीष जी गोधा, सपना जी गोधा, जैन गजट के सह संपादक डॉ सुनील जैन संचय, राजेन्द्र जैन महावीर व विद्वानों एवं पुण्यार्जक परिवारों ने किया । विमोचन के बाद एक- एक प्रति मंचस्थ सभी आचार्यों और साधुगणों को भेंट की गई।
आचार्य श्री विशुद्धसागर जी महाराज ने अपना मंगल आशीर्वाद जैन गजट को प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here