पट्टाचार्य महोत्सव में अनेक विशेषांकों का हुआ विमोचन

0
4
मुनि श्री सुप्रभसागर जी महाराज की प्रेरणा से प्रकाशित हुए अनेक विशेषांक
सुमतिधाम, इंदौर। चर्या शिरोमणि आचार्य श्री विशुद्धसागर जी महाराज पट्टाचार्य महोत्सव, सुमतिधाम, इंदौर में विशुद्धरत्न मुनि श्री सुप्रभसागर जी महाराज की प्रेरणा , विशुद्धरत्न मुनि श्री सुव्रतसागरजी महाराज, मुनि श्री प्रणतसागर जी महाराज के मार्गदर्शन व डॉ सुनील जैन संचय ललितपुर के संयोजन में अनेक पत्र- पत्रिकाओं के पट्टाचार्य महोत्सव विशेषांक प्रकाशित किए गए।
सुमतिधाम, इंदौर में 2 मई 2025 को दोपहर के सत्र में विशेषांकों का विमोचन समारोह आचार्य श्री विशुद्धसागर जी सहित 12 आचार्यों, 400 से अधिक साधुओं के सान्निध्य में उत्साह पूर्वक किया गया। संचालन मुनि श्री सुप्रभसागर जी महाराज, मुनि श्री प्रणतसागर जी महाराज ने किया। विशेषांकों का विमोचन सुमतिधाम इंदौर के मुखिया श्रेष्ठि मनीष जी गोधा, सपना जी गोधा, विद्वानों एवं पुण्यार्जक परिवारों ने किया । विमोचन के बाद एक- एक प्रति मंचस्थ सभी आचार्यों और साधुगणों को भेंट की गई।
समारोह में जैन गजट लखनऊ ( सह संपादक डॉ सुनील संचय, राजेन्द्र महावीर) , बुलेटिन (शास्त्रि परिषद, संपादक डॉ सुनील संचय) , पार्श्व ज्योति बुरहानपुर ( संपादक डॉ सुरेंद्र कुमार जैन भारती),  अनोखी पत्रिका जयपुर ( संपादक मनीष वैद्य जयपुर), सन्मति वाणी इंदौर ( संपादक सुशीला सालगिया)  , अहिंसा संदेश रांची ( संपादक सुरेश जैन रांची) , नमोस्तु चिंतन ( संपादक डॉ पी के जैन आस्ट्रेलिया, डॉ निर्मल शास्त्री, अतिथि संपादक डॉ सुनील संचय) ,  दैनिक विश्व परिवार रायपुर ( संपादक प्रदीप जैन रायपुर) , अहिंसा करुणा सागर ( संपादक मनीष जैन विद्यार्थी) , जैन मित्र सूरत ( संपादक शैलेश कापड़िया) , नम्र वचन आदि विशेषांकों का विमोचन हुआ।  इस मौके पर गणाचार्य श्री विराग सागर व्यक्तित्व- कृत्तित्व एवं सुमतिधाम प्रश्नोत्तरी का विमोचन भी किया गया।
सभी विशेषांकों की एक- एक प्रति मुनि श्री सुप्रभ सागर जी महाराज व मुनि श्री प्रणतसागर जी महाराज ने आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के कर कमलों में भेंटकर आशीर्वाद ग्रहण किया।
विमोचन समारोह के शुभारंभ में डॉ सुनील संचय ललितपुर व सौरभ कासलीवाल  ने प्रज्ज्वलन किया ।
प्रेषक : डॉ सुनील जैन संचय
9793821108
संयोजक – पट्टाचार्य महोत्सव विशेषांक प्रकाशन
संलग्न : विमोचन फोटोज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here