पत्रकार समागम की तैयारियां तेज, आल इण्डिया जैन पत्रकार एसोशियन से जुड़ेंगे करीब 500 से अधिक पत्रकार, उमड़ेगा पत्रकारों का हुजूम…
बुंदेलखंड से भी अनेक पत्रकार होंगे शामिल
सागर/-मप्र के धार जिला स्थित मांडवगढ़ में पहली बार देश के सभी जैन पत्रकारों मीडिया कर्मियों के संगठन एक मंच पर आएंगे और पत्रकारों के हित में एकजुटता का परिचय देंगे। यह ऐतिहासिक पत्रकार महासभा 12 जनवरी 2025 को मंडवगड़ में आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रदेशो व जिलों से सैकड़ों पत्रकारों के आने की सूचना मिल रही है।
पत्रकारों की एकजुटता तथा देश में निर्भीक पत्रकारिता के लिए वातावरण तैयार करने के उद्देश्य से मप्र में पहली बार लगभग सभी पत्रकार संगठन पत्रकार हितों के लिए एक मंच पर आ कर संकल्प लेंगे। यह आयोजन पत्रकारों के अधिकारों की लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम मील का पत्थर साबित होगा ।
महासभा में पत्रकारों के समक्ष आने वाली चुनौतियों पर चर्चा होगी और उनके समाधान के लिए समूह तथा रणनीतियाँ बनाई जाएंगी। जिसके अंतर्गत भविष्य में सामूहिक प्रयासों से स्वास्थ्य बीमा, पीड़ित पत्रकारों को कानूनी, आर्थिक मदद तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित करने की योजनाएं बनाई जाएंगी ।
देश में पहली बार किसी राज्य में ऐसा आयोजन हो रहा है जिसमें अलग अलग पहचान रखने वाले विभिन्न पत्रकार संगठन के जैन पत्रकारों के व्यापक हितों को प्राथमिकता देते हुए एक मंच पर एकत्र हो रहे हैं। इस आयोजन में देश के पीड़ित प्रताड़ित ऐसे पत्रकार जिनकी खबरों के कारण उनके खिलाफ़ शासन- प्रशासन, प्रबंधन या आपराधिक माफियाओं द्वारा हमले, एफआईआर तथा द्वेषपूर्ण कानूनी कार्यवाही की गई है। वे सभी अपने अपने मामले महासम्मेलन में उपस्थित प्रदेश भर से आए पत्रकारों के समक्ष मंच में रखेंगे। इस महासम्मेलन में भागीदारी के लिए सम्पूर्ण देश के विभिन्न जैन पत्रकार और मप्र के पत्रकार भी आमंत्रित है।
आल इण्डिया जैन पत्रकार एसोशियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक जी हुंडिया एवं मप्र अध्यक्ष डॉ. प्रदीप बाफना ने देश के सभी जैन पत्रकारों से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में 12 जनवरी को कार्यक्रम में उपस्थित रहें और इस विशाल मुहिम में अपनी सहभागिता दिखाएं। पत्रकारिता को मजबूत बनाने के लिए एकजुट हों और अपने अधिकारों की लड़ाई में सफलता हासिल करें। बुंदेलखंड से सागर जिला अध्यक्ष मनीष शास्त्री विद्यार्थी, दमोह जिला अध्यक्ष महेंद्र जैन, छतरपुर जिला अध्यक्ष मनोज जैन, टीकमगढ़ जिला अध्यक्ष धीरेंद्र जैन अपने जिले के पत्रकारों के साथ शामिल होंगे।
सादर प्रकाशनार्थ
श्रीमान संपादक संवाददाता महोदय जी
मनीष विद्यार्थी सागर