भिण्ड (मनोज जैन नायक) युवा समाजसेवी, पत्रकार सोनल जैन को पूज्य गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त हुआ ।
अ.भा. जैन पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष एवं दैनिक विमर्श समाचार के संपादक ने पूज्य गुरुदेव मुनिश्री सर्वार्थसागर जी एवं मुनिश्री यशोधर सागर जी महाराज से मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवा पत्रकार सोनल जैन विगत दिवस पूज्य गुरुदेव पट्टाचार्य विशुद्ध सागर महाराज जी के दर्शनार्थ पथरिया पहुंचे । उनके संघस्थ एवं परम् शिष्य विचित्र बाते प्रणेता मुनिश्री सर्वार्थ सागर जी एवं भिंड नगर गौरव मुनिश्री यशोधर सागर जी महाराज से अखिल भारतीय जैन पत्रकार संघ एवं विमर्श समाचार संपादक सोनल जैन ने मुलाकात कर काफी देर तक तत्व चर्चा की और मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया ।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha