जयपुर 20 दिसंबर।
जैन पत्रकार महासंघ (रजि.) राष्ट्रीय कार्यकारिणी व विशेष आमंत्रित सदस्यों की मीटिंग बडजात्या
सभागार भट्टारक जी की नसियाजी नारायण सिंह सर्किल जयपुर में 20 दिसंबर को प्रातः 11:00 बजे महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन जयपुर ने अवगत कराया कि मीटिंग में दिगम्बर जैन धर्म स्थल- शीतल तीर्थ , धामनोद, रतलाम ( म.प्र) में 20– 21 जनवरी को महा अधिवेशन किए जाने संबंधी महत्वपूर्ण विचार विमर्श के पश्चात निर्णय लिया गया कि 20 जनवरी को निकटतम जैन तीर्थों के दर्शन व भ्रमण , 21 जनवरी को प्रातः महासंघ की सामान्य बैठक व दोपहर 1:00 बजे से अधिवेशन का मुख्य कार्यक्रम होगा।
उक्त कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने हेतु देश के सभी पत्रकार पदाधिकारी व सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने हेतु निवेदन किया गया है ।
मीटिंग संचालन करते हुए महामंत्री उदयभान जैन ने बताया कि उक्त क्षेत्र पर 22 फरवरी से 28 फरवरी तक परम पूज्य आचार्य श्री विशुध्दसागर जी महाराज संसघ के सानिध्य में भगवान आदिनाथ जिनबिम्ब एवं 72 जिनालय पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं महामस्तिकाभिषेक का आयोजन किया जा रहा है इसमें देश-विदेश के श्रेष्ठी – गुरु भक्त उपस्थित होंगे।
मीटिंग में राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ अनिल जैन, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिलीप जैन,राष्ट्रीय प्रचार मंत्री महेन्द्र बैराठी , दीपक गोधा, राजा बाबू गोधा, अजय जैन आदि ने अपने विचार रखे और आयोजन को सफल कराने का आश्वासन दिया।
अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया ने सभी का आभार व्यक्त किया
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha