पत्रकार को समाज में दर्पण की तरह कार्य करना चाहिए:-

0
2

टोंक शहर में वात्सल्य वारिधी 108 आचार्य वर्धमान सागर जी महाराज स संघ से जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश जैन तिजारिया की अगुवाई में जैन पत्रकार महासंघ ने लिया मंगलमय आशीर्वाद

पत्रकार को समाज में दर्पण की तरह कार्य करना चाहिए:-

आचार्य वर्धमान सागर महाराज
जैन पत्रकार महासंघ ने टोंक में लिया आचार्य संघ का मंगलमय आशीर्वाद

टोंक/फागी/, जयपुर

टोंक शहर में चातुर्मास कालीन वाचना में अमीरगंज दिगंबर जैन नसियां में धर्म की प्रवाहना बढा रहे वात्सल्य वारिधी आचार्य 108 वर्धमान सागर जी महाराज ससंघ से जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया की अगुवाई में जैन पत्रकार महासंघ ने आज मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में आचार्य श्री ने अपने मंगलमय उद्बोधन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों को इस तरह का कार्य करना चाहिए जिसमें समाज की तस्वीर स्पष्ट परिलक्षित होती है, जैन पत्रकारों का कर्तव्य है कि वह समाज के जागरूक प्रहरी के रूप में सतत् कार्यशील रहते हुए समाज हित के मुद्दों पर अपनी कलम का मर्यादित उपयोग करें।
जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन के अनुसार जैन पत्रकार महासंघ का शिष्ट मंडल टोंक स्थित दिगंबर जैन नसिया पहुंचा जहां आचार्य वर्धमान सागर महाराज का आशीर्वाद ग्रहण किया तो इस अवसर पर उपस्थित जैन पत्रकारों ने कहा की आचार्य वर्धमान सागर महाराज वर्तमान के वर्धमान है जो समाज को सटीक दिशा दिखाते हुए संयम साधना में लिप्त रहते हैं। पत्रकार जहां जागरूक रहकर समाज को नूतन राह प्रदान करते हैं वही सन्त समाज को दिशा प्रदान कर दशा परिवर्तन का कार्य करते हैं कार्यक्रम में पत्रकार महासंघ के महेंद्र बैराठी ने कहा कि पत्रकारों की भूमिका वर्तमान युग मे अति महत्वपूर्ण है, इसी कड़ी जैन गजट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया एवं राजाबाबू गोधा सहित सभी पदाधिकारीयों ने आचार्य वर्धमान सागर जी महाराज के कमलों में जैन समाज की 130 वर्ष सबसे पुरानी पत्रिका जैन गजट सोंपकर मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया जिसका आचार्य श्री ने अवलोकन कर मंगलमय आशीर्वाद प्रदान किया , कार्यक्रम में देश वरिष्ठ पत्रकार बलवंत राज मेहता, उदयभान जैन, दिलीप जैन, मनोज जैन टोंक , राजा बाबू गोधा फागी,डॉ अनिल जैन,सुरेंद्र प्रकाश जैन,वी बी जैन,दिलीप जैन,दीपक गोधा,मनोज जैन, महेंद्र जैन लावा, संजय जैन बड़जात्या उपस्थित रहे।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here