पत्रकार कलम के माध्यम से देश का भाग्य लिख सकते हैं-मुनि पुंगव श्रीसुधासागरजी महाराज

0
6

पत्रकार कलम के माध्यम से देश का भाग्य लिख सकते हैं-मुनि पुंगव श्रीसुधासागरजी महाराज
आईजा के राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर से पहुंचे पत्रकार

अशोकनगर (मनोज जैन नायक) परम पूज्य आध्यात्मिक संत निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव श्रीसुधासागरजी महाराज ससंघ क्षुल्लक गम्भीर सागर जी महाराज क्षुल्लक श्री वरिष्ठ सागर जी महाराज क्षुल्लक श्री विदेह सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में आज दोपहर में सुभाष गंज जसिं मंदिर प्रांगण में अखिल भारतीय जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन आईजा के संयोजकत्व में जैन समाज अशोक नगर द्धारा मध्यप्रदेश महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष एवं सागर से सांसद लता वानखेड़े के मुख्य अतिथि एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी ,पूर्व विधायक सागर सुनील जैन, नपाध्यक्ष नीरज मनोरिया के विशेष आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस दौरान आइजा द्वारा परम पूज्य निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव श्रीसुधासागरजी महाराज को राष्ट्रसंत की उपाधि से अलंकृत किया गया इस दौरान पधारे अतिथियों का सम्मान किया गया
आपके पास कलम है एक अधिकार है आप उस कलम के माध्यम से सेवा कर सकते हैं
पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुनि पुगंव श्री सुधासागरजी महाराज ने कहा कि आप पत्रकार कोई भी कला छोटी नहीं होती आपके पास कलम है एक अधिकार है आप उस कलम के माध्यम से किसी गरीब की मदद कर सकते आप जो लेखनी चलाते हैं इसको लाखों लोग विश्वास के साथ पड़ते हैं हर व्यक्ति शहर की सड़कों पर गली मोहल्ले में क्या हो रहा है आपकी नजर से देखता है जो आप लिखेंगे वैसी धारणा पाठकों कि वनती चली जाती है आप नकारात्मक सोच को भी सकारात्मक सोच में बदल सकते हो सुबह से लाखों लोग तुम्हारी कलम को पड़ने की कोशिश कर रहे हैं अधिकार में कभी व्यक्तिगत बुराईयों को मल लाना कष्य नहीं आना चाहिए किसी दुर्जन ने आपको गाली दे दी उसका असर आपकी लेखनी पर नहीं होना चाहिए जिस प्रकार साधु को कोई कितना ही अपमान कर दे तो भी साधु बुरा नहीं मानता ऐसे ही आपकी लेखनी में उसका असर नहीं आना चाहिए।,
मैं सागर समाज का निवेदन लेकर आई हूं महाराज जी सागर पधारे- सांसद वानखेड़े
इस अवसर पर सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष सांसद लता वानखेड़े ने कहा कि आप लोगों का हर दिन दिवाली हो रहा होगा गत वर्ष चातुर्मास हमारे सागर में हुआ था इतने समारोह हुए कि मन अभिभूत हो गया मैं तो सागर वासियों का निवेदन लेकर आई हूं सागर आपके विना अधूरा लग रहा है महाराज जी जैसे ही मुझे बताया गया कि आपके सानिध्य में अशोक नगर में पतकार सम्मेलन हो रहा है मैंने तत्काल आने का मन बनाया और आपके चरणों में उपस्थित हैं पतकार हमारे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ रुप अपनी सेवाएं दे रहे हैं आप का भी समाज के प्रति बहुत बड़ा दायित्व है
आज देश भर से पत्रकारिता जगत के साथी आयें है- पूर्व केंद्रीय मंत्री
इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप आदित्य ने कहा कि आज देश भर से आज जैन पतकारो का समूह आया है पूर्व में भी हम इस क्षेत्र का काम करते रहे हैं पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने कहा कि परम पूज्य गुरुदेव के सान्निध्य में अशोक नगर में भव्य आयोजन की श्रंखला चल रही है इन्हें देखकर बहुत आनंद आ रहा है नपा अध्यक्ष नीरज मनोरिया ने कहा कि देश भर से पधारे सभी पत्रकार साथियों का बहुत बहुत अभिनंदन है प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज जैन ने कहा कि आज अशोक नगर पतकार का महाकुंभ हो रहा है हम सब भी अपनी भूमिका के साथ न्याय करते हुए काम करें समारोह में आगरा आए मनोज जैन ने कहा कि आप लोग बहुत बड़े बड़े आयोजन कर रहे हैं आज इसमें आइजा का सम्मेलन एक कड़ी के रूप में जुड गया
इस दौरान आइजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुडया प्रदेश अध्यक्ष राजीव सैनानी प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज जैन जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरविंद कचनार नीरज जैन पवन पतकार सन्तोष जैन डिक्स मनोज कलाकार सौरव गौरव जैन जिनेश जैन सहित बाहर भर से आयें सभी पत्रकारों का स्वागत किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here