पत्रकार जगत के कोहिनूर वर्तमान के श्रवण कुमार पारस जैन “पार्श्वमणि” पत्रकार राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2026 से सम्मानित

0
1

पत्रकार जगत के कोहिनूर वर्तमान के श्रवण कुमार पारस जैन “पार्श्वमणि” पत्रकार राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2026 से सम्मानित

जयपुर (राज.) देशभर में सामाजिक सेवा और उत्कृष्ट योगदान को सम्मानित करने वाला प्रतिष्ठित आयोजन “राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2026 गणतंत्र दिवस पर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC), जयपुर में भव्य एवं विराट स्तर पर आयोजित किया गया ।
इस राष्ट्रीय स्तर के सम्मान समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से चयनित उन विशिष्ट व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया जिन्होंने शिक्षा, सामाजिक सेवा, स्वास्थ्य, प्रशासन, कला, संस्कृति, नवाचार और राष्ट्र निर्माण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। जैन युवा पत्रकार गौरव सर्व श्रेष्ठ संवाददाता अवॉर्ड विजेता, विगत 35 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान देने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारस जैन “पार्श्वमणि” पत्रकार कोटा को राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगरी जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सभागार में यस इंडिया फाउंडेशन के तत्वाधान में देश भर आए विशिष्ट श्रेष्ठियों की उपस्थिति में पारस जैन “पार्श्वमणि” पत्रकार जी की सेवाओं को देखते हुवे राष्ट्र स्तर के राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2026 से सम्मानित किया गया। विदित हो इससे पूर्व भी पारस जैन “पार्श्वमणि” पत्रकार को जयपुर में राजस्थान सरकार के मुख्य मंत्री भजन लाल शर्मा के आवास पर 13 जैन संतो ओर सैकड़ों लोगो की उपस्थिति में “वर्तमान का श्रवण कुमार” ओर श्रीमति सारिका जैन को ‘सतयुग की नारी” का सम्मान देकर भाव भीना अभिनंदन किया गया था।। उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में परम पूज्य भावलिंगी संत आचार्य 108 श्री विमर्श सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में डॉक्टर रेणु जैन के सफल निर्देशन में संलेखना सेविका मिलन समारोह में पारस जैन “पार्श्वमणि” को “मुख्य अतिथि” के पद से विभूषित किया गया । प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी की एक ही सोच “नजरें अपनी बदले नज़ारे बदल जाएंगे सबको अपना मानो सब आपके हो जाएंगे”। “हम ना सोचे हमें क्या मिला है हम यह सोचे किया क्या है अर्पण फूल समता के बाटे सभी को सबका जीवन ही बन जाए मधुबन”। आयोजक संस्था YSS India के अध्यक्ष श्री कमल चौधरी संयोजक अखिल बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार का उद्देश्य उन कर्मठ नागरिकों को सम्मान देना है, जो अपने कार्यों से समाज और देश के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हैं। इस स्वर्णिम सु अवसर पर प्रकाश बज, जिनेंद्र पापड़ीवाल, निर्मल जैन, विनोद जैन लांबावास कोटा, डॉ अखिल बंसल, श्रीमति अंजली जैन डॉ अखिल बंसल, अजीत जैन बंसल जयेंद्र जैन निप्पू जयपुर विमल कमलेश जैन दरा वाले, विवेक जैन कोटा, अनिल जैन बी एस एन एल श्रीमति सीता जैन राजेंद्र जैन श्रीमाल कोटा, श्रीमति अंजली जैन जयपुर, महावीर जैन पराना निवाई, विष्णु जी जैन निवाई, रविंद्र जैन काला बूंदी, बाबूलाल जैन नैनवा, महावीर सरावगी नैनवा, विमल जोला निवाई, ने पारस जैन “पार्श्वमणि” पत्रकार को बहुत बहुत शुभकामनाएं समर्पित की। प्रस्तुति विमल कमलेश (दरा वाले) कोटा (राज.)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here