पाठशालाओं की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन:
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
दिगंबर जैन मंदिरों में लगने वाली 4 पाठशालाओं के
विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया इनमें, राजेंद्र नगर चन्द्र प्रभु पॉठशाला को मिला प्रथम स्थान ! धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं दीपक पाटनी ने बताया कि
“यंग जैन स्टडी ग्रुप द्वारा इंदौर शहर के मंदिरों में संचालित धार्मिक पाठशालाओं की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मंदिरों में आयोजित की जा रही है।”
श्रीमती मिंटा अजय जैन ने बताया कि जैन समाज वरिष्ठ विद्वान प्रकाश छाबड़ा जी के द्वारा प्रकाशित लेवल 1 से 5, छहढाला के भाग एवं सामान्य ज्ञान की यह प्रतियोगिता श्री चंद्रप्रभ दिग. जैन मंदिर राजेंद्र नगर में आयोजित की गई, जिसमें 4 पाठशालाओं ने सहभागिता राजेंद्र नगर, वैशाली नगर , परिवहन नगर एवं अवॉसा के विद्यार्थियों ने भाग लिया।”प्रश्न मंच का संचालन के पूर्व व्दीप प्रज्वलित श्रीमान कमल जी बाकलीवाल,कैलाश जी लुहाड़िया ने किया ,मंगलाचरण पॉठशाला की टीचर श्रीमती श्रुती जैन एंव टीम व्दारा प्रस्तुत किया गया! प्रश्न मंच मे अनेक अनेक धार्मिक प्रश्न पूछे गए की छोटे छोटे बच्चों ने तुरंत जबाब दिए ओर बडे देखते रह गए !
प्रथम स्थान चन्द्र प्रभु दिगम्बर जैन मंदिर राजेन्द्र नगर को प्राप्त हुआ, जिसमें बैबी पार्श्वी जैन,बैबी सिद्धि जैन तथा बैबी अवनी पाटनी थे !तथा द्वितीय स्थान अवॉसा को प्राप्त हुआ जिसमें अर्नव जैन, पिहू जैन तथा निधि जैन भाग ले रहे थे।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक पाटनी राजेंद्र नगर ने की एवं मुख्य अतिथि श्रीमती पारस जी बडजात्या , विशेष अतिथि अध्यापक परिवहन नगर नवनीत जैन थे। सभी मंदिरों के सदस्यों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही एवं सभी ने ऐसे आयोजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। पुरस्कार वितरण राजेन्द्र नगर समाज अध्यक्ष कैलाश पाटनी,देवेन्द्र छाबड़ा एवं राजेश पांड्या, वैशाली नगर ने किया। इस अवसर पर अमन जैन,रोहित जैन,अंशुल जैन, मुकेश पाटनी ,डॉ सुधीर कटॉरिया,विकास जैन,विधी बडजात्या, विनिता पाटनी एंव महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती मीना कैलाश पाटनी , रश्मि ललीत जैन, आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।”
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha