पाठशाला के छात्रों को सत्य धर्म का ज्ञान दिया

0
3

नैनवा जिला बूंदी 22 नवंबर शुक्रवार 2024

नेमिनाथ तीर्थ क्षेत्र जयपुर रोड नैनवा के जिनालय पर जैन क्षुल्लक सुप्रकाश सागर जी महाराज ने
छोटे-छोटे बालकों बालिकाओं को सत्य धर्म पर बताया उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ाना है तो अभी से असत्य बात किसी से नहीं कहना सत्य बात को ही अपने जीवन में उतरना
दिगंबर जैन समाज प्रवक्ता महावीर सरावगी ने जानकारी देते बताया कि प्रतिदिन शाम को 6:00 बजे बच्चों को मुनि श्री पढ़ाएंगे
महाराज ने यह भी बताया सत्य धर्म का पालन करने पर तुम छात्र बड़े होकर बड़े आऔधौ पर पहुंचोगे तुम में से ही कोई डॉक्टर कोई इंजीनियर कोई कलेक्टर कोई एसपी आदि बनोगे
अपने घरों पर अपने माता-पिता के आज्ञाकारी पुत्र बनना दिन निकलते ही माता-पिता के पैरों को स्पर्श करके जय जिनेंद्र बोलना प्रतिदिन ईश्वर के जिनालय दर्शन करने अपने हाथ में चावल लेकर जाना खाली हाथ कभी भगवान के दर्शन नहीं करना चाहिए
छात्रों को यह भी बताया कि पाठशाला स्कूल का दिया हुआ काम को नियमित करना सत्य धर्म का जीवन भर पालन करना झूठ से सदैव दूर रहना सत्य बहुत ताकतवर होता है झूठ बहुत कमजोर होता है जल्दी ही असत्य टूट बिखर जाता है ऐसा मुनि ने अपने उद्बोधन में बताया
दिगंबर जैन समाज प्रवक्ता महावीर सरावगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here