दिगंबर जैन पाठशाला डडूका के बच्चों ने प्रातः मूलनायक पार्श्वनाथ भगवान का अभिषेक कर सामूहिक समुच्चय पूजन मे हिस्सा ले कर भगवान को अर्घ्य समर्पित किए। पाठशाला प्रेरक अजीत कोठिया के निर्देशन में जूनियर वर्ग के बच्चों की पार्श्वनाथ अर्घ्य प्रतियोगिता हुई जिसमें देवर्ष जैन ने प्रथम, क्रिया भरड़ा ने द्वितीय, पुष्टि भरड़ा ने तृतीय तथा संचित जैन एवं विधान शाह ने चौथा स्थान प्राप्त किया। बच्चों का तुतलाते हुए अर्घ्य समर्पण बड़ा ही मनमोहक था। सीनियर वर्ग के बच्चों ने स स्वर प्रभु पतित पावन में अपावन चरण आयो शरण जी भक्ति प्रस्तुत की। पाठशाला के मंत्री रितेश जे शाह ने इस अवसर पर बच्चो को जीवन में अनुशासन का महत्व बताते हुए बच्चो से पाठशाला की गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। शाह ने पाठशाला के नवाचारों की प्रशंसा करते हुए सभी प्रेरकों के प्रति साधुवाद व्यक्त किया। संचालन पाठशाला प्रेरक अजीत कोठिया ने किया आभार छात्र संघ प्रधानमंत्री रियल जैन ने व्यक्त किया। सामूहिक पूजन में 14बच्चो ने पुर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ हिस्सा लिया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha