दिगंबर जैन पाठशाला डडूका के बच्चों ने प्रसिद्ध जैन ग्रन्थ तत्वार्थ सूत्र के प्रथम अध्याय का कंठस्थ पाठ संस्कृत भाषा में स्वर सुनाकर समाजजनों को रोमांचित कर गर्व से भर दिया। पाठशाला प्रेरक अजीत कोठिया ने बताया कि संध्याकालीन भक्तामर पाठ के बाद पाठशाला के 22बच्चो ने एक साथ तत्वार्थ सूत्र के दस अध्यायों में से प्रथम अध्याय का मंगलाचरण सहित पाठ किया। बच्चों को यह तैयारी पाठशाला प्रेरक मनोज एस शाह एवं धनपाल शाह ने करायी। इस अवसर पाठशाला के पूर्व मंत्री जय कुमार शाह, विजय चंद सेठ, रमनलाल शाह, अशोक के. शाह,कुसुम कोठिया, चंद्रलेखा शाह, जयश्री के जैन, विमला आर शाह, नीलम जैन तथा सुशीला के शाह सहित समाजजन एवं पाठशाला के छात्र छात्रा उपस्थित थे। उल्लेखनीय है 1955, से जैन समाज डडूका द्वारा संचालित इस पाठशाला में प्रेरक अजीत कोठिया, धनपाल शाह एवं मनोज एस शाह के निर्देशन में नित नये शैक्षिक नवाचारों के चलते बच्चो की धर्म ओर संस्कारों के प्रति रुचि बढ़ रही है। प्रति रविवार सामूहिक पूजन मे प्रेरक अजीत कोठिया के द्वारा बच्चों को विशेष पूजाओं का प्रायोगिक अभ्यास कराया जाता है।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha