“पशु कल्याण दिवस” 4 अक्टूबर को,राजस्थान के स्कूल-कॉलेजों में होंगे जीव दया कार्यक्रम
🙏
पशु भी हमारे पर्यावरण और जीवन-चक्र का अहम हिस्सा -डा० डी सी जैन
🙏
जीव दया के सरकारी कार्यक्रमों में जैन समाज का सहयोग अपेक्षित
🙏
राजस्थान राज्य सरकार ने आगामी 4 अक्टूबर को “विश्व पशु कल्याण दिवस” राज्यभर में मनाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस अवसर पर स्कूलों, कॉलेजों और विभागीय संस्थाओं में कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पशुओं के प्रति करुणा व दया भावना दिखाने वाले कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
राजस्थान जैन पत्रकार महासंघ के संरक्षक पदम जैन बिलाला, महामंत्री उदय भान जैन एवं संजय जैन बडजात्या कामा को प्रसिद्ध जीव दया व पर्यावरण विज्ञ तथा दिल्ली जैन डॉक्टर्स फोरम के अध्यक्ष डा० डी सी जैन दिल्ली ने कहा की हर वर्ष 4 अक्टूबर को विश्व पशु कल्याण दिवस मनाने की परंपरा है। इसका उद्देश्य यह संदेश प्रचारित करना है कि पशु भी हमारे पर्यावरण और जीवन-चक्र का अहम हिस्सा हैं, इसलिए उनके साथ दया और संवेदना का व्यवहार जरूरी है।
राजस्थान सरकार पशुपालन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, यह दिवस पशुओं के अधिकारों की सुरक्षा, उनके साथ हो रहे क्रूर व्यवहार को रोकने तथा समाज में पशु-कल्याण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल के निर्देशों के बाद विभाग ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों और शैक्षणिक संस्थानों को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। इन सब कार्यक्रमों को जन सहयोग के साथ साथ जैन समाज भी सहयोग प्रदान करे जिससे इसकी सफलता संभव हो सके।