पाषाण से भगवान की प्रतिमा शिल्पकार बना सकता है

0
5

9 जुलाई बुधवार 2025
दिगंबर जैन महावीर जिनालय पर __ धर्म सभा को जैन मुनि प्रज्ञान सागर महाराज ने संबोधित करते हुए बताया कि कल गुरु पूर्णिमा अवसर है बिना गुरु के जीवन शुरू नहीं होता जीवन में गुरु का होना बहुत जरूरी है मेरे गुरु आचार्य विनिश्चय सागर महाराज ने मुझे जो धर्म का ज्ञान देकर यह मार्ग बताकर इतना बड़ा उपकार किया है कि उसे जीवन भर भुला नहीं जा सकता उनकी प्रशंसा के लिए मेरे पास शब्द भी नहीं है मेरे गुरुदेव ने मुझे इस संसार से तैरने का मार्ग बात कर आज मैं जन-जन का महाराज बना दिया आज मैं इस धरती पर इस पद पर बैठकर जो प्रवचन कर रहा हूं यह मेरे गुरु की एक आशीष कृपा है
धरती पर बैठने वाले को मेरे गुरु ने ऐसी ऊंचाई पर पहुंचा दिया ऊंचा स्थान दिला दिया मुझे धर्म का सत्य उपदेश देना सीखा दिया साधु की सारी चर्या उनकी ही देन है
उन्होंने कहा था कि संसार के भोगों में सुख नहीं है सच्चा सुख तो जिनेंद्र प्रभु के चरणों में है यही मुक्ति का मार्ग मेरे गुरु ने मुझे बताया
जिस प्रकार एक शिल्पकार पत्थर को अपनी नजर से पहचान कर उसे छिनी व हथोड़ी से एक प्रतिमा का रूप देता है यह सब शिल्पकार का ही प्रयास है पत्थर की प्रतिमा को भगवान मंत्रो द्वारा दिगंबर संत बनाते हैं
मन से बार-बार चिंतन से आत्मा में ईश्वर का ध्यान होता है
/जैन मुनि प्रज्ञानसागर महाराज/

जैन मुनि प्रसिद्ध सागर महाराज ने बताया की बड़े-बड़े भवन बड़े-बड़े वाहन बड़ी-बड़ी इमारतें सुंदर-सुंदर बंगले यह स्थाई नहीं है एक न एक दिन इने नश्वर होना ही पड़ता है
द्वारिका नगरी श्री कृष्णने इतनी सुंदर बनाई थी जिनके चारों ओर पानी था
देखते देखते हैं पूरी द्वारका नगरी जलकर समाप्त हो गई होनि को कोई टाल नहीं सकता
12:30 पर वर्षा योग झंडा रोहण होगा किया जाएगा
कल चातुर्मास स्थापना मंगल कलशो की बोलियां संपन्न होगी
शोभा यात्रा कल
दोपहर को शांति वीर धर्म स्थल से 1.30 पर भव्य शोभा यात्रा प्रारंभ
भगवान की शोभायात्रा
होगी जिसमें हाथी घोड़े बगिया बैंड बाजे से देईपोल चौराया लोहड़ी चोहटी गढ़ चौक सदर बाजार होते हुए शांति वीर धर्म स्थल बस स्टैंड पहुंचेगा

सम्मेद शिखर तीर्थ यात्रा की पत्रिका का महाराज जी के सानिध्य में विमोचन हुआ
तीर्थ यात्रा समिति कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा 601 यात्रियों को तीर्थ वंदना सम्मेद शिखर मधुबन के लिए ट्रेन द्वारा 13 अगस्त को प्रस्थान होगा जिसकी बुकिंग 13 जुलाई को प्रारंभ होगी

सिद्ध चक्र मंडल विधान का कल हवन होगा
शांति वीर धर्म स्थल धर्म स्थल पर 8 दिवस से श्री सिद्ध चक्र मंडल विधान संपन्न हो रहा था जिसमें 51 जोड़ो से अधिक लोगों ने बैठकर धर्म लाभ प्राप्त किया इतना बड़ा विधान प्रथम बार हुआ है
प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी नमन भैया ने बताया इस विधान में 2040 श्रीफल चढ़कर भगवान की पूजन अर्चना की है कल हवन द्वारा निष्पादन किया जाएगा
महावीर कुमार जैन सरावगी
वर्षा योग प्रचार मंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here