नेमीश्वर धाम पर आयोजित हुई अन्य पडौसी जैन समाजो की बैठक
मार्च माह मे होने वाले पंचकल्याणक को भव्य बनाने का किया आहवाहन
जुरहरा, पाषाण की प्रतिमा को भगवान की प्रतिमा बनाने के लिये जैन धर्म में पंच कल्याण होते है, उक्त विचार जैन युवा परिषद के प्रदेश संयुक्त महामंत्री संजय जैन बडजात्या ने स्थानीय नेमीश्वर धाम जैन मंदिर पर अन्य पडौसी कस्बो की जैन समाजो की आयोजित हुई बैठक में कहे। नेमीश्वर धाम पर मार्च माह में श्री मज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन होना है जिसके सफल आयोजन के लिये गुरूवार को धाम पर जैन समाज कामां के संरक्षक सत्येन्द्र जैन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बडजात्या ने पंचकल्याण के महत्व के सम्बंध में बताते हुये कहाकि यूं तो प्रतिमा को आचार्य श्री द्वारा सूर्य मंत्र देकर भी भगवान बनाया जा सकता है लेकिन पांच दिनों तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में उस समय की झलक जो दिखाई पडती है उसका अनुभव करना प्रत्येक जैन बन्धु के लिये गर्व का विषय होता है। कामां क्षेत्रवासीयों को गर्व होना चाहिये की उनके क्षेत्र में जम्बूस्वामी तपोस्थली बौलखेडा तथा दूसरा जुरहरा में नेमीश्वर धाम दो-दो जैन तीर्थक्षेत्र है। समाधिस्थ आर्यिका पदमनदनी माताजी के नेमीश्वर धाम बनाने के सपने को आज जुरहरा जैन समाज तथा धर्मप्रभावना ग्रुप दिल्ली द्वारा साकार रूप दिया जा रहा है, इसी नेमीश्वर धाम में विराजित भगवान नेमीनाथ की सवा तेरह फुट पाषाण प्रतिमा का पंचकल्याणक होना है। आचार्य वसुनन्दी महाराज के सानिध्य में आयोजित होने वाले महोत्सव की तैयारीयों को लेकर बैठक आयोजित की गई। आगन्तुकों को तिलक लगाकर एंव महामंत्र नवकार के साथ शुरू हुई बैठक में पंचकल्याणक के सफल आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। हथीन जैन समाज से आये किशनचन्द जैन ने कहाकि पंचकल्याण महोत्सव एक बडा महोत्सव है जिसके लिये सभी को तन-मन एंव धन से सहयोग करना चाहिये इसके अलावा उन्होने सफल आयोजन के लिये अपने विचार भी साझा किये। फिरोजपुर झिरका के शैलू जैन ने कहा कि इस महोत्सव में युवा वर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। महोत्सव के आयोजन के लिए विभिन्न प्रकार की प्रशासनिक स्वीकृति लेने सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिये अलग-अलग टीमों का गठन करने को कहा गया। कार्यक्रम में सन्तोष जैन,अशोक जैन सीकरी, ओमप्रकाश जैन कोसीकलां,प्रमोद जैन पहाडी, वीरेन्द्र जैन डीग, मनीष जैन पलवल, मनीष जैन राकेश जैन पलवल,अरुण जैन बंटी बोलखेड़ा, अनिल जैन कामां सहित अन्य द्वारा अपने- अपने विचार रखे गये। बैठक में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की पत्रिका का विमोचन भी जैन बन्धुओं द्वारा किया गया। इस मौके पर स्थानीय जैन बन्धुओं के अलावा कामां, कोसीकलां, पहाडी, पुन्हाना, सीकरी, हथीन, डीग, पलवल, बौलखेडा, होडल, फिरोजपुर झिरका जैन समाजों के पदाधिकारी मौजूद रहे। पंचकल्याणक कमेटी के अध्यक्ष जयन्ती प्रसाद जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
फोटो कैप्शनः- जुरहरा, पंचकल्याण पत्रिका का विमोचन करते जैन बन्धु।