पश्चिम बंगाल कोलकाता महासभा के चुनाव सोल्लास संम्पन्न

0
218

23 जुलाई 2023, श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन धर्म संरक्षिणी, तीर्थ संरक्षिणी, श्रुत संवर्धिनी, महिला एवं युवा महासभा की एक मींटिग 1.30 बजे श्री दिगम्बर जैन बालिका विद्यालय, मालापारा, जारबागन, कोलकाता (प. बंगाल) में आयोजित की गई। इस मीटिंग में आगामी तीन वर्षों के लिए धर्म संरक्षिणी, श्रुत संवर्धिनी पश्चिम बंगाल महासभा के चुनाव, श्री राजकुमार जैन सेठी, राष्ट्रीय महामंत्री तीर्थ संरक्षिणी महासभा (कोलकाता) के मार्गदर्शन में चुनाव पर्यवेक्षक श्री अशोक कुमार सेठी, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, तीर्थ संरक्षिणी महासभा (बंगलौर), श्री गजेन्द्र जैन पाटनी, केन्द्रीय उपाध्यक्ष – महासभा, कुनकुरी (छत्तीसगढ़) एवं श्री अशोक कुमार चूड़ीवाल, केन्द्रीय उपाध्यक्ष, तीर्थ संरक्षिणी महासभा, बरपेटा रोड (आसाम) द्वारा कराये गये।
सर्वप्रथम मंगलाचरण के पश्चात पूज्य मुनि श्री 108 प्रशम सागर जी महाराज की कोलकाता में हुई समाधि एवं पूज्य आचार्य कामकुमार नंदी जी महाराज की घृणित हत्या पर दो मिनट का मौन रखा गया तत्पश्चात् चित्रावरण एवं दीपप्रज्ज्वलन श्री भागचन्द्र जी पहाड़िया एवं महावीर प्रसाद जी गंगवाल द्वारा किया गया। पश्चिम बंगाल के भूतपूर्व अध्यक्ष श्री कैलाशचन्द्र जी बड़जात्या द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया, तीर्थ संरक्षिणी महासभा पश्चिम बंगाल प्रान्त के अध्यक्ष श्री निर्मलपुष्पा बिन्दायक्या द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत की गई राष्ट्रीय महामंत्री श्री राजकुमार जैन सेठी द्वारा तीनों शाखाओं के कार्यों की जानकारी के पश्चात् प्राचीन तीर्थ जीर्णोद्धार पत्रिका माह जुलाई 2023 का विमोचन श्री अशोक कुमार सेठी, श्री गजेन्द्र जैन पाटनी एवं श्री अशोक जी चूड़ीवाल के कर कमलों से हुआ।
उपस्थित समूह से दिये गये सुझावों एवं नामों पर विचार करके धर्म एवं श्रुत संवर्धिनी महासभा के अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध किया गया। जिसमें धर्म संरक्षिणी महासभा के अध्यक्ष श्री अजित जी पाण्डया बने, प्रस्तावक श्री कैलाशचंद बड़जात्या, अनुमोदक श्री महावीर जी गंगवाल, श्रुत संवर्धिनी महासभा के अध्यक्ष श्री रोहित जी गंगवाल बने प्रस्तावक श्री सुमित जैन, अनुमोदक श्री निर्मल पुष्पा बिन्दायक्या कोलकाता, थे।
नव निर्वाचित पदाधिकारियों के उद्बोधन के पश्चात् मींटिग समाप्त हुई। मीटिंग का संचालन श्रीमती सुधा जी जैन द्वारा किया गया।
– राजकुमार जैन सेठी, महामंत्री तीर्थ संरक्षिणी महासभा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here