पर्यूषण पर्व पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं का सफल समापन
जबलपुर। पर्यूषण पर्व के शुभ अवसर पर, श्री दिगंबर जैन सोशल ग्रुप, जबलपुर द्वारा जैन धर्म और स्वाध्याय के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से नौ दिवसीय ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं का संयोजन श्रीमती स्मिता जैन द्वारा श्री अरिहंत कुमार जैन की स्मृति में किया गया था। ग्रुप के सदस्यों ने इन आयोजनों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता का परिणाम:
* ‘बूझो तो जानें’: इस प्रतियोगिता में कुल 44 लोगों ने भाग लिया। इसमें श्री देवेश अशोक कुमार जी सोधिया ने प्रथम, श्रीमती सारिका संजय सिंघई ने द्वितीय और दिव्यांशी शरद जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
* ‘वैराग्य वर्षा’: 60 प्रतिभागियों में से श्रीमती शैलजा अंशुल घीया ने प्रथम, श्रीमती शिखा विकास जैन ने द्वितीय और श्रीमती आकांक्षा महेश जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
* ‘पहेली सुलझाओ’: इस प्रतियोगिता में 60 लोगों ने हिस्सा लिया। श्रीमती सीमा योगेश जैन ने पहला, श्रीमती सुचिता अर्पित जैन ने दूसरा और श्री सचिन विनोद जैन ने तीसरा स्थान हासिल किया।
* ‘प्रथमानुयोग से जानिए रिश्ते पहचानिए’: 56 प्रतिभागियों में से श्रीमती अमिता पीयूष जैन ने प्रथम, श्री शरद चुन्नीलाल जैन ने द्वितीय और श्री श्रेणिक बसन्त कुमार जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
* ‘सम्यकदर्शन के अंग जिनवाणी के संग’: 61 प्रतिभागियों में से श्रीमती उषा किरण जैन को प्रथम, श्रीमती संगीता राजेश जैन को द्वितीय और श्रीमती काजल विवेक जैन को तृतीय पुरस्कार मिला।
* ‘वैराग्य जननी बारह भावना’: इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक 100 लोगों ने भाग लिया। श्रीमती मनीषा नवीन जैन ने प्रथम, श्रीमती पूर्णिमा राजेश जैन ने द्वितीय और श्री विकास विनोद जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
* ‘आओ करें तीर्थ वंदना’: 138 प्रतिभागियों के साथ यह सबसे लोकप्रिय प्रतियोगिता थी। इसमें श्रीमती अर्चना गोपाल जैन ने प्रथम, श्रीमती सीमा आजाद जैन ने द्वितीय और श्रीमती सुषमा विपिन जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
* ‘जिन खोजा तिन पाईया’: इस प्रतियोगिता में 124 लोगों ने भाग लिया, जिसमें श्रीमती सीमा प्रदीप जैन ने प्रथम, श्रीमती अंशु सचिन जैन ने द्वितीय और श्रीमती शिखा मयूर जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
* ‘इतिहास के झरोखों से’: 153 प्रतिभागियों वाली इस प्रतियोगिता में श्रीमती संध्या स्व. सुरेश चंद जैन ने प्रथम, श्री प्रदीप कच्छेदी जैन ने द्वितीय और श्रीमती नीलिमा मनोज जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इन नौ प्रतियोगिताओं के अलावा, उन प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने 9 में से 7, 6, 5, या 4 प्रतियोगिताओं में अधिकतम अंक प्राप्त किए थे। इनमें श्रीमती प्रिया प्रशांत जैन ने प्रथम, श्रीमती अनिता विनय जैन ने द्वितीय और श्री अंशुल सतीश घीया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी विजेताओं का चयन लकी व्हील के माध्यम से किया गया और उन्हें पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
यह जानकारी फेडरेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नितिन जैन और जबलपुर मेन ग्रुप के मीडिया प्रभारी संजय सम्यक द्वारा दी गई है।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha