अजमेर 16 सितम्बर 2024 अखिल भारतवर्षीय श्री दिगम्बर जैन महासभा, अजमेर संभाग, अजमेर के संयोजक संजय कुमार जैन एवं संभाग प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कि पर्यूषर्ण पर्व के अवसर पर आज उत्तम आकिंचन धर्म पर नित्य नियम पूजन, अभिषेक व वृहदषान्तिधारा आज सोनीनगर जैन मन्दिर में दस परिवारो द्वारा करने का सौभाग्य संजय कुमार जैन, नवीन कासलीवाल, प्रदीप कुमार बडजात्या, कीर्ति अमित बडजात्या, विमल जैन, सुनील कुमार जैन, हर्षित कासलीवाल, अजीत जैन, महावीर जैन, हितेन्द्र पाटोदी, दिनेष मित्तल, सुरेन्द्र मित्तल, मुन्ना कासलीवाल, प्रखर गोधा, पाटोदी परिवार को प्राप्त हुआ । इसी प्रकार छोटा धडा पंचायत खटोला पोल स्थित मन्दिरजी में डॉ. सुदीप सोनी के निर्देषन में श्रीजी के पंचामृत अभिषेक व वृहदषान्तिधारा का आयोजन हुआ ।
गंगवाल व जैन ने जानकारी दी कि दसलक्षण धर्म की श्रृंखला के तहत सभी जिन मन्दिरजी, नसियांजी में ब्र. भैया व दीदियो ने अपने प्रवचन में कहा कि आज उत्तम आकिंचन धर्म के बारे में बताया कि आत्मा में अंतरंग और बहिरंग परिग्रह का अभाव ही आकिंचन्य है आत्मा के स्वयं के गुणों के अलावा संसार की कोई भी वस्तु अपनी नहीं होती है वह संसार में मोह वष जगत के जडचेतन पदार्थ को अपनाता है, पदार्थो के मोह से मुक्त ही आकिंचन्य धर्म है ।
क्षमायाचना पर्व – बुधवार 18 सितम्बर को
संभाग संयोजक संजय कुमार जैन व संभाग प्रवक्ता कमल गंगवाल ने जानकारी दी कि पर्यूषण पर्व की श्रंृखंला में बुधवार 18 सितम्बर को जैन समज का सबसे बडा पर्व क्षमायाचना पर्व जैन मित्र मंडल के तत्वावधान में सरावगी मोहल्ला में सामूहिक रूप से एक दूसरे से हाथ जोडकर साल भर में जाने अनजाने में हुई गलतियों के लिये गले मिलकर हाथ जोडकर क्षमा मांगी जायेगी । इस अवसर पर सरावगी मोहल्ला की पूरी सजावट लाईटिंग, फरियों आदि से सजाया गया है मनीष जैन ने जानकारी दी कि इस अवसर पर जैन मित्र मंडल द्वारा अल्पाहार का आयोजन भी किया जायेगा ।
संजय कुमार जैन कमल गंगवाल -प्रवक्ता
संयोजक-9828173258 9829007484
.