पर्यूषण पर्व के अन्तर्गत -आज उत्तम सत्य दिवस

0
10

अजमेर 12 सितम्बर 2024 अखिल भारतवर्षीय श्री दिगम्बर जैन महासभा, अजमेर संभाग, अजमेर के संयोजक संजय कुमार जैन एवं संभाग प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कि पर्यूषर्ण पर्व के अवसर पर आज उत्तम सत्य धर्म पर नित्य नियम पूजन, अभिषेक व वृहदषान्तिधारा जैन समाज के सभी मन्दिरजी जिनालयों में की गई ।
आज सोनीनगर जैन मन्दिरजी में अजमेर संभाग के प्रवक्ता संजय कुमार जैन ने भगवान नेमीनाथ की वृहदषान्तिधारा की एंव श्रीजी के सम्मुख श्रीफल अर्पित किया तथा महामंडल विधान करते समय डॉ. आर के गोधा ने उत्तम सत्य धर्म पर कहा कि -भवतु सव्व मंगलम् – सत्य का अर्थ मात्र ज्यों का त्यों बोलना नहीं है बल्कि हित-मित-प्रिय वचन बोलना है । जिन वचनों से जीवों की विराधना हो, हिंसा संभव हो ऐसे वचन सत्य होते हुए भी असत्य ही है । उत्तम सत्य वचन मुख बोले, सो प्राणी संसार न होवे।’’
गंगवाल व जैन ने बताया कि आज पांच उपवास करने वालो में सुनीता कासलीवाल साक्षी कासलीवाल की दोनो की सामूहिक तालोडी रामनगर निवास से सोनीनगर मन्दिरजी तालोडी लेकर पहुंची और मन्दिरजी में हाथ जोडकर श्रीफल समर्पित किया ।
आज धूप दषमी पर्व
गंगवाल व जैन ने बताया कि दिनांक 13 सितम्बर को सम्पूर्ण जैन जगत के जैन जिनालयों, चैत्यालयों, नसियांजी, कालोनी के मन्दिरजी व अतिषय क्षेत्रों पर धूपदषमी पर्व बडे हर्षोल्लास के साथ जिनेन्द्र देव के सामने धूप खेकर साधना करते है कि सभी के दुष्कर्मो का नाष करें और धूप की तरह सबके जीवन में सुगन्ध भरें ।
दसलक्षण धर्म की श्रृंखला के तहत सभी जिन मन्दिरजी में धर्म पर आधारित धार्मिक नाटय मंचन व भक्ति की जा रही है तथा सांयकालीन महाआरती, भक्तामर पाठ का भी विषेष आयोजन किया जा रहा है ।
संजय कुमार जैन कमल गंगवाल -प्रवक्ता
संयोजक-9828173258  9829007484

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here