पर्यावरण महाकाव्य का भव्य विमोचन राजेश जैन दद्दू

0
3

पर्यावरण महाकाव्य का भव्य विमोचन
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
श्रमण संस्कृति के 108आचार्य डा विभव सागर महाराज द्वारा रचित पर्यावरण महाकाव्य का भव्य विमोचन , मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कर कमलों से हुआ। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि सत्ता ओर संत का अदभुत संगम के साथ परम पूज्य सास्वत कवि गणाचार्य श्री 108 विभव सागर जी महाराज द्वारा रचित पर्यावरण महाकाव्य का भव्य विमोचन अपार समाज जन एवं जनसमुह के साथ मध्यप्रदेश शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री डा मोहन यादव , मंत्री केलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसीराम सिलावट सासंद शंकर लालवानी ने किया , भव्य कार्यक्रम में , महापोर पुष्यमित्र भार्गव के साथ इंदोर विधानसभा सभी क्षेत्रों के विधायक गण मोजुद थे इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी को आचार्य श्री के समक्ष समाज श्रेष्ठीयो द्वारा
पर्यावरण पुरुष की उपाधि से *सम्मानित*किया गया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आचार्य 108 विभव सागर जी महाराज द्वारा पर्यावरण हेतु जो उच्च कार्य किए जा रहे हे ।कार्यक्रम में दिगम्बर जैन आम समाज संगठन प्रमुख इन्द्र कुमार सेठी, नेमी नगर जैन समाज के अध्यक्ष श्री कैलाश लुहाड़िया उपाध्यक्ष संदीप गंगवाल डॉ गिरीश पाटोदी समाजसेवी निर्मल सेठी*मुकेश टोंगया सौरभ पाटोदी आदि समाज जन उपस्थित थे
कार्यक्रम के अंत में विधायक मधु जी वर्मा ने आभार माना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here