राजकीय महाराजा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छोटी चैपड किशनपोल बाजार की प्रधानाचार्य श्रीमती पुखराज आर्य ने बताया कि बालिकाओं के समग्र विकास हेतु 17 मई 2024 से 31 मई 2024 तक विद्यालय प्रांगण में समाज सेवा शिविर का आयोजन किया गया। समाज सेवा शिविर में पर्यावरण एवं स्वच्छता विषय पर एवं समग्र विकास हेतु स्किल डवलपमेंट हेतु छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रोजेक्टों पर प्रस्तुतियां की एवं पर्यावरण एवं स्वच्छता का संदेश देते हुये विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएंे आयोजित की गई। समापन से पूर्व समाज सेवा शिविर में अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय महामंत्री एवं विद्यालय विकास प्रबन्धन समिति के गोविन्द नाटाणी द्वारा समाज सेवा शिविर में आयेाजित प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाली छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया एवं समाज सेवा शिविर में सम्मिलित सभी छात्राओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha