त्याग करना प्रकृति का नियम है।
आज दिनांक 15 सितम्बर 2024 – श्री जिनशासन तीर्थ क्षेत्र जैन नगर नाकामदार अजमेर में पर्वराज दशलक्षण महापर्व महोत्सव समाज द्वारा पूर्ण हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ आयोजित किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए मंत्री विनीत कुमार जैन ने बताया कि पर्वराज दषलक्षण महापर्व पर परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज एवं परम पूज्य आचार्य श्री समयसागर जी महाराज की सुयोग्य शिष्या बाल ब्र. बहन कल्पना दीदी व बाल ब्र. बहन सुलोचना दीदी का मंगल सानिध्य प्राप्त हो रहा है। आज पर्युषण पर्व का आठवा दिवस है, जो उत्तम त्याग धर्म के रूप में मनाया गया। स्व- पर कल्याण के लिए किया गया उत्तम त्याग ही धर्म की श्रेणी में आता हैं। त्याग करना प्रकृति का नियम हैं। विकृति का त्याग किये बिना जीवन में प्राकृतिक दषा की प्राप्ति नहीं हो सकती। कुछ पाने के लिए कुछ छोड़ना आवष्यक है अब हमें यह विचार करना है कि जीवन में छोड़ना क्या है और जोड़ना क्या हैं। हम वही छोड़ सकते है जो हमारे पास है और हमें वही जोड़ना चाहिए जो हमारे पास नहीं। हमारे पास अनादिकाल से है अज्ञान, असंयम, दुख, कलट, अषांति, दुर्बलता, विभाव परिणाम इन सबकों जब हम छोड़ने के लिए तैयार हो जायेगें तो हम चेतना के अनन्त ज्ञान, सुख-शांति इत्यादि स्वाभाविक गुणों को प्राप्त करने में समर्थ हो जायेंगे। जो वस्तु ज्यादा हानिकारक है पहले हमें उस वस्तु का त्याग कर देना चाहिए।
कार्यक्रम की श्रृंखला में आज आठवे दिवस पर प्रातः 6.00 बजे से जिनाभिषेक/शांतिधारा करने का सौभाग्य श्रावक श्रेष्ठी मुकेश कुमार योगेश कुमार जैन उन्नेरिया, श्रावक श्रेष्ठी संदीप कुमार मोहन कुमार राहुल कुमार रवि जैन पचगइयाँ, श्रावक श्रेष्ठी निर्मल कुमार अजय कुमार जैन चड़ोसिया, श्रावक श्रेष्ठी मदनचंद प्रमेन्द्र कुमार मनीत कुमार देवम जैन पांड्या, श्रावक श्रेष्ठी अमित कुमार सुनील कुमार जैन नायक (मुरैना वाले), श्रावक श्रेष्ठी वीरेंद्र कुमार नमन कुमार जैन ठकुरिया (बाड़मेर वाले), श्रावक श्रेष्ठी प्रमोद कुमार धर्मेंद्र कुमार भूपेंद्र कुमार पुष्पेंद्र जैन पुनविया, श्रावक श्रेष्ठी विनोद कुमार राहुल कुमार गौरव कुमार सचिन जैन साहबजाज (ग्वालियर वाले) परिवार को प्राप्त हुआ। प्रातः 7.00 बजे से संगीतमय नित्य पूजन/ श्री दशलक्षण महामंडल विधान पूजन में मंगल कलष स्थापनकर्ता श्रावक श्रेष्ठी संदीप कुमार मोहन कुमार राहुल कुमार रवि जैन पचगइयाँ, श्रावक श्रेष्ठी संजय कुमार विजय कुमार समर्थ जैन महतिया परिवार द्वारा किया गया, प्रातः 9.30 बजे से तत्त्वार्थ सूत्र वाचन व व्याख्या (विदुषी आदरणीय बा.ब्र. दीदी द्वारा), मध्याह्न 3.00 बजे स्वाध्याय, सायं 6.30 बजे से श्री भक्तामर स्त्रोत दीप महाअर्चना एवं संगीतमय महाआरती करने का सौभाग्य श्रावक श्रेष्ठी राकेश कुमार दिलीप कुमार जैन पांड्या परिवार को प्राप्त हुआ। सायं 7.45 बजे से सामायिक/ प्रतिक्रमण (दीदी द्वारा), रात्रि 8.15 बजे से शास्त्र सभा, (आगमवेता आदरणीय बा.ब्र. कल्पना दीदी द्वारा त्याग धर्म पर मार्मिक व अध्यात्मिक प्रवचन एवं प्रष्नमंच), रात्रि 9.00 बजे कौन बनेगा श्रावक श्रेष्ठी पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पुरस्कार वितरण करने में सहयोग कपिल कुमार सुनील कुमार दनगसिया मीटर वाले परिवार के द्वारा किया गया।
भवदीय
(विनीत कुमार जैन)
मंत्री
9414281335