पर्वराज दक्षलक्षण महापर्व के तृतीय दिन उत्तम आर्जव धर्म

0
9

जीवन में सरलता आ जाना ही उत्तम आर्जव है
आज दिनांक 10 सितम्बर 2024 – श्री जिनशासन तीर्थ क्षेत्र जैन नगर नाकामदार अजमेर में पर्वराज दशलक्षण महापर्व दिनांक 08 सितम्बर से 17 सितम्बर तक समाज बन्धुओं द्वारा पूर्ण भक्तिभाव से हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए मंत्री विनीत कुमार जैन ने बताया कि पर्वराज दषलक्षण महापर्व पर परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज एवं परम पूज्य आचार्य श्री समयसागर जी महाराज की सुयोग्य शिष्या बाल ब्र. बहन कल्पना दीदी व बाल ब्र. बहन सुलोचना दीदी का मंगल सानिध्य प्राप्त हो रहा है। आज पर्युषण पर्व का तीसरा दिवस है, जो उत्तम आर्जव धर्म के रूप में मनाया गया। आर्जव का मतलब जीवन में सरलता आ जाना ही उत्तम आर्जव है । ऋजुता के भाव होना ही आर्जव है । हमारे जीवन मे ऋजुता तभी आएगी जब हम अन्दर बाहर से एक हो जाए। मन, वचन, काय में समानता आना ही आर्जव भाव है। हमारे भावो में जितनी सरलता आती जाएगी हमारी दुर्गतियों का नाश होता जाएगा। शास्त्र में कहा भी गया है कि उत्तम आर्जव कपट मिटावे, दुर्गति त्याग सुगति उपजावे। इसी क्रम में कंठस्थ कला केन्द्र दिल्ली द्वारा श्री पासरनाथ कमठ का उपसर्ग नाटक की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम की श्रृंखला में आज तृतीय दिन प्रातः 6.00 बजे से जिनाभिषेक/शांतिधारा करने का सौभाग्य श्रावक श्रेष्ठीयोगेंद्र कुमार रविंद्र कुमार अरुण कुमार जतिन कुमार नितिन जैन साहबजाज, श्रावक श्रेष्ठी विजेंद्र कुमार राजेंद्र कुमार हेवेंद्र कुमार रोहित जैन घीया, श्रावक श्रेष्ठी अमित कुमार सुनील कुमार वंश जैन नायक, श्रावक श्रेष्ठी विमल कुमार गौरव कुमार जैन कुहेले, श्रावक श्रेष्ठी रत्नस्वरुप देवेंद्र कुमार दिलीप कुमार राजेश कुमार जैन साहुला, श्रावक श्रेष्ठी अनूप कुमार अंशुल कुमार अविरल जैन पूर्णारावत, श्रावक श्रेष्ठी संदीप कुमार अनूप कुमार रोहन कुमार जैन साहूला परिवार को प्राप्त हुआ। प्रातः 7.00 बजे से संगीतमय नित्य पूजन/ श्री दशलक्षण महामंडल विधान पूजन, प्रातः   9.30 बजे से तत्त्वार्थ सूत्र वाचन व व्याख्या (विदुषी आदरणीय बा.ब्र. दीदी द्वारा), मध्याह्न 3.00 बजे स्वाध्याय, सायं 6.30 बजे से श्री भक्तामर स्त्रोत दीप महाअर्चना एवं संगीतमय महाआरती करने का सौभाग्य श्रावक श्रेष्ठी श्री श्रावक श्रेष्ठी योगेंद्र कुमार रविंद्र कुमार अरुण कुमार जतिन कुमार नितिन जैन साहबजाज परिवार को प्राप्त हुआ। सायं 7.45 बजे से सामायिक/ प्रतिक्रमण (दीदी द्वारा), रात्रि  8.15 बजे से शास्त्र सभा, (आगमवेता आदरणीय बा.ब्र. कल्पना दीदी द्वारा दस धर्मों पर मार्मिक व अध्यात्मिक प्रवचन), रात्रि 9.00 बजे से  धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम में दिनांक 08 सितम्बर से 12 सितम्बर तक प्रथमानुयोग की कथाओं पर आधारित नाटिका मंचन विश्व विख्यात कठस्थ कला केंद्र दिल्ली के कलाकारों द्वारा आयोजित की जायेगी।
भवदीय
(विनीत कुमार जैन)
मंत्री
9414281335

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here