पर्वतराज श्री सम्मेद शिखर जी की परिक्रमा सानंद संपन्न

0
1

आज पर्वत राज की परिक्रमा के दूसरे दिन रविवार दिनांक 16-11- 2025 को परम पूज्य गणिनी आर्यिका 105 सौम्यनंदनी माता जी की प्रथम शिष्या गणिनी आर्यिका 105 सुयोग्यनंदनी माता जी ससंघ एवं कोलकाता और बृहत्तर कोलकाता से करीब 400 से भी अधिक धर्म प्रेमी बंधुओ ने सुबह 9 बजे पर्वतराज की परिक्रमा के लिए तेरहपंथी कोठी मधुबन से अपनी यात्रा प्रारम्भ की जो शाम करीब 5 बजे निमियाघाट जैन मंदिर पहुंची

सभी साधर्मी बंधुओं ने आर्यिका माता जी ससंघ के सानिध्य में इस परिक्रमा का भरपूर आनन्द लिया एवं धर्म प्रभावना की सभी लोग माता जी संसघ के साथ विभिन्न मार्ग,पहाड़ी,नदी, नालों,खेत, खलिहान, गांव एवं हाईवे से करीब करीब 28 किलोमीटर की यात्रा पूरी की

धोलकोटा में श्री दिगंबर जैन तेरहपंथी कोठी के CEO श्री वीरेंद्र जी जैन एंड टीम के सानिध्य में सभी आगंतुक साधर्मी तीर्थयात्रियों का स्वागत किया एवं जलपान करवाया गया
धोलकोटा से करीब 12 किलोमीटर आगे निमियाघाट पहुंचने के बाद चौरंगी जैन समाज की तरफ से श्री विकाश जी छाबड़ा ने सभी का स्वागत किया,दिलीप बोहरा जी ने सभी को तिलक लगाया एवं बधाई दी चौरंगी जैन समाज की तरफ से सभी साधर्मी बंधुओं के लिए सामूहिक भोजन की व्यवस्था की गयी

नितेश जैन ( डबसन) इस धार्मिक यात्रा करके जीवन धन्य हो गया

सोनू जैन ( डबसन) इस धार्मिक यात्रा के आनंद का वर्णन शब्दों में संभव ही नहीं है

विनोद ठोलया ( कोलकाता) सभी साधर्मी के साथ इस धार्मिक यात्रा में आनंद आ गया

धीरज जैन (बाली) बाली जैन समाज के सभी लोगों ने इस धर्म यात्रा का भरपूर आनंद लिया

सभी के साथ,सहयोग,माता की के आशीर्वाद से यह ऐतिहासिक पर्वतराज की परिक्रमा यात्रा सानंद सम्पन्न हुई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here