आगामी 28 अगस्त दिन गुरुवार से शुरू होने वाला हैं जैनियों का सबसे बड़ा एवं महान पर्वाधिराज पर्व दसलक्षण
कोलकाता के प्रायः सभी मंदिरों में दसलक्षण पर्व के आगमन के तैयारी काफी जोरो पर है सभी जिन भक्त इस दस दिवसीय धर्म की पावन गंगा में डुबकी लगाकर अपने जीवन को धन्य करना चाहते है
आज कोलकाता के बड़ाबाजार स्थित श्री दिगम्बर जैन बड़ामंदिर जी में भक्तो की अपार भीड़ देखकर ही इसका अंदाजा लगाया जा सकता था सभी लोग प्रभु भक्ति में लीन होकर जिनबिम्ब का मंजन बेदी की सफाई आदि में लगे थे
दशलक्षण आते ही सभी जैन लोगों में एक अलग सा उत्साह भर जाता हैं