पारसनाथ वाटिका में बिस पथ समाज ने क्षमा वाणी पर्व मनाया

0
108

नैनवा जिला बूंदी 3 किलोमीटर दूरी पर नवीन भूमि नामांकन पारसनाथ वाटिका रखा
30 सितंबर 2023 शनिवार को संपूर्ण बिसपथ समाज में अपने प्रतिष्ठान बंद कर जिला का पहला क्षमावाणी पर्व मनाया
सुबह 11:30 पर पारस सेटल पर शोध में इंद्राणी मोहनलाल कमल कुमार जैन मारवाड़ा परिवार पारसनाथ भगवान को लेकर विराजमान हुए घोड़ा बगिया में धन कुबेर ईशान इंद्र सनत कुमार घोड़े पर श्रावक रत्न लवादर परिवार आगे आगे चल रहे थे
11:30 पर मालदीव चौक से शोभायात्रा सदर बाजार बड़े जैन मंदिर गढ़ चौक 4 क के जैन मंदिर होते हुए बटवाड़िया चौराहे पर पहुंची रास्ते में जगह-जगह पेयजल फल फ्रूट के लिए आदि वितरण किये रास्ता के अंदर पुष्य वर्षा और जगह-जगह महिलाओं ने नृत्य की प्रस्तुत वहां से सीधी बांसी रोड पर नई भूमि पर यात्रा पहुंची और वहां समारोह के अध्यक्ष नाथू लाल जी जैन मोदी का विशिष्ट अतिथि देवेंद्र कुमार जैन एडवोकेट महावीर मोदी का प्रमोद जैन राजेंद्र पटवारी अभय कुमार जैन गुड़ा वाला आदि ने भगवान महावीर के चित्र पर दीप प्रज्वलित पर समारोह प्रारंभ किया
अतिथियों का स्वागत सम्मान तिलक दुपट्टा मलाशल बनाकर श्रेष्ठियों में मोहनलाल मारवाड़ी ज्ञानचंद जैन हरसोदा विनोद कुमार जैन बैद महावीर सरावगी नरेश जैन बाबूलाल बरमुंडा बाबूलाल मारवाड़ा नेतिलाल जैन विनोद कुमार जैन मारवाड़ा सुनील मारवाड़ा संजय मारवाडा ने सम्मान किया
जैन गजट के संवाददाता महावीर कुमार सरावगी का तिलक माला शोल अभिनंदन पत्र भेंट कर जोरदार स्वागत सम्मान किया संपूर्ण साधु संतों के जैन समाज के समाचारों को प्रथम प्राथमिकता देकर शीघ्र प्रकाशित कर वाने में आपका पूरा-पूरा सहयोग रहा है
टोनी जैन अभिषेक गर्ग दोनों जन पत्रकारों का भी सम्मानित तिलक वाला बनाकर स्वागत सम्मान किया
मंगलाचरण की प्रस्तुति श्रीमती वर्षा जनसाधा द्वारा दी गई

दोपहर को भगवान पारसनाथ का पंचामृत अभिषेक शांति धारा एवं पुष्य माल की बोली सृष्टि बाबूलाल जैन बरमुंडा ने सौभाग्य प्राप्त किया

समारोह का संचालन विनोद कुमार जैन बनी बहुत अच्छा किया प्रतिष्ठाचार्य नरेंद्र कुमार जैन शास्त्री द्वारा सभी कार्य को संपादित करवाया गया

बिसपथ समाज के अध्यक्ष कमल कुमार जैन मारवाड़ा ने 8 माह के कार्यकाल में समाज के हितों व समाज को एकत्रित करने में नई दिशा दि रहै नई भूमि पर क्षमा वाणी पर्व मनाने का श्रेय आपको दिया समाज के लोगों ने अध्यक्ष का तिलक माला पगड़ी साल एवं अभिनंदन पत्र बैठकर एक दर्जन समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत सम्मान किया
व्रत उपवास वह प्रतिमाओं का सम्मान किया
अमन मारवाड़ी अरिहंत पत्नी प्रीति जैन आदित्य जैन निष्ठा जैन ख्वाब शाह महिमा जैन तुषार जैन

रतन ट्रे उपवास वालों कई सम्मान किया

अमन जैन रविंद्र जैन मारवाड़ी श्रीमती चंद्रकला मोदी का अदिति इशिका जैन
विशिष्ट अतिथि देवेंद्र कुमार जैन ने समाज को संबोधित कर बताया कि नवीन भूमिका नामकरण आज से पारसनाथ वाटिका के नाम से जाना जाएगा
प्रथम कमरा बोलने का सौभाग्य शैलेंद्र अरिहंत सिद्ध मारवाड़ 111000 आदित्य कैमरा मोहनलाल कमल कुमार जैन मारवाड़ा नैनवा
तीसरे नंबर पर महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता द्वारा
उसके बाद 37 कमरों की स्वीकृति बिना साधु संत ने होने के उपरांत भी समाज ने अपने आप स्वीकृति प्रदान की
अध्यक्ष ने सभी जैन बांधों का अभिनंदन आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जैन समाज जाता है कि अगले वर्ष योग में जैन मुनियों का बड़ा से बड़ा सघ वर्षा योग में नैनंवा लाकर वर्षा योग कराया जाने का प्रयास रहेगा
सभी का सामूहिक भोज के साथ अध्यक्ष ने समापन की घोषणा की

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here